scriptराजस्थान में यहां आगामी आदेश तक छुट्टी घोषित, जर्जर भवन को देखते हुए DEO ने जारी किए आदेश | Holiday declared here in Jhalrapatan govt school till further orders DEO issued orders | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान में यहां आगामी आदेश तक छुट्टी घोषित, जर्जर भवन को देखते हुए DEO ने जारी किए आदेश

स्थानीय विद्यालय की छते और दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी है कि किसी भी समय वह ढह सकती है।

झालावाड़Jul 26, 2025 / 08:39 am

Lokendra Sainger

govt school holidays

Photo- Patrika Network

Jhalawar News: झालरापाटन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तीसरी में शुक्रवार को शाला प्रबंधन समिति की आपात बैठक वार्ड पंच सुंदरलाल, दिलीप सेन, रामविलास, दशरथ, विजय कुमार, भैरूलाल, रामगोपाल, बाबूलाल, सूरजमल, चंद्र प्रकाश की अगुवाई में आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी भाग लिया। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो रहा है।
इसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने 19 जुलाई को सरकारी स्कूल के जर्जर भवन में पढ़ाई, बच्चों की सुरक्षा खतरे में समाचार प्रकाशित करने के बावजूद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छते और दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी है कि किसी भी समय वह ढह सकती है। कक्षाओं की दीवारों पर गहरी दरारें पड़ चुकी हैं और प्लास्टर उखाड़ रहा है। बरसात होने पर तो और हालात खराब हो जाते हैं। कमरों की छतों से पानी टपकने लगता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में कई बार प्रशासन और शिक्षा विभाग को शिकायत की जा चुकी है लेकिन शिकायतों को ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है। प्रधानाध्यापक अनिल जैन ने बैठक में बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद सोनी के मौखिक आदेश पर आगामी आदेश तक विद्यालय में छुट्टी घोषित की गई है।
इस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार नहीं होता है तब तक स्कूल सामुदायिक भवन में संचालित किया जाए। इसके बाद ही वह अपने बच्चों को वहां पढ़ने के लिए भेजेंगे।

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान में यहां आगामी आदेश तक छुट्टी घोषित, जर्जर भवन को देखते हुए DEO ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो