scriptRajasthan: जालोर में दर्दनाक हादसा, रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला, रेलिंग से टकराते ही लगी भीषण आग | Two brothers riding a bike died after being hit by a private bus in Sanchore of Jalore | Patrika News
जालोर

Rajasthan: जालोर में दर्दनाक हादसा, रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला, रेलिंग से टकराते ही लगी भीषण आग

Jalore Road Accident: राजस्थान के जालोर जिले में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।

जालोरAug 12, 2025 / 01:38 pm

Anil Prajapat

Jalore-road-accident-3

हादसे के बाद बस में लगी आग। फोटो: पत्रिका

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई और बस कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
हादसा सुबह करीब 9 बजे जालोर के सांचौर में नेशनल हाईवे-68 पर रणोदर गांव के पास हुआ। बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही निजी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकरा गई और उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस धू-धूकर जलने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक बस पूरी तरह जल गई।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान संदीप भाई पुत्र गोरधन भाई और रणजीत भाई पुत्र सोमाभाई निवासी तारापुर, सोजीतरा, आणंद गुजरात के रूप में हुई है। मृतक चचेरे भाई थे और रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे।
Jalore road accident

गुजरात के पालनपुर जा रही थी बस

चितलवाना थाना पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त प्राइवेट बस में 30 से ज्यादा स​वारियां मौजूद थी। बस बाड़मेर के चौहटन से रवाना होकर गुजरात के पालनपुर जा रही थी। तभी बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद बस सड़क किनारे रेलिंग से जा ​भिड़ी। इस हादसे में कई या​त्री भी घायल हुए है।
Jalore road accident

30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हादसे के बाद बस से चिंगारी उठने लगी और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि, गनीमत रहीे कि समय रहते यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकल आए। दमकलकर्मियों ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Hindi News / Jalore / Rajasthan: जालोर में दर्दनाक हादसा, रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला, रेलिंग से टकराते ही लगी भीषण आग

ट्रेंडिंग वीडियो