रक्षाबंधन और रविवार को चोरी
भाद्राजून तहसील के धुम्बड़ा माताजी मंदिर के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टियों के दौरान फिर चोरी की वारदात हुई। इससे पहले भी इसी स्कूल में अब तक 14 बार चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। वारदात से स्थानीय लोगों में रोष रहा और लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ये सामग्री ले उड़े चोर
रक्षाबंधन और रविवार होने के कारण दो दिन अवकाश के चलते चोरों ने स्कूल को पूरी तरह खंगाला और स्कूल में रखे4 बड़े-छोटे टोप, 43 थालियां, 43 गिलास, 2 बड़ी और 20 छोटी दरियां, बच्चों की 2 एबीएल किट, पोषाहार कक्ष के ताले तोड़कर खाद्य सामग्री भी चोर ले उड़े। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्टाफ को चोरी का पता चला ने थाने में शिकायत दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।