scriptRain in Rajasthan: आज पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दौसा में सबसे ज्यादा बारिश, अगले 4 दिन भारी बरसात की संभावना | Rain in Rajasthan Rain alert in eastern Rajasthan today maximum rain in Dausa heavy rain likely for next 4 days | Patrika News
जयपुर

Rain in Rajasthan: आज पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दौसा में सबसे ज्यादा बारिश, अगले 4 दिन भारी बरसात की संभावना

Rain in Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार देर रात से मानसून फिर सक्रिय हो गया। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार तक चला। सबसे अधिक बारिश दौसा जिले में हुई।

जयपुरJul 27, 2025 / 07:08 am

Arvind Rao

Rain in Rajasthan

Rain in Rajasthan (Patrika Photo)

Rain in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश दौसा में दर्ज की गई, जहां बीते 24 घंटों में 158 मिलीमीटर (करीब सवा छह इंच) बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।


मौसम केंद्र ने क्या दी जानकारी


मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि पूर्वी भारत, खासकर झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना अवदाब (लो प्रेशर सिस्टम) अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।

शनिवार को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हुई, वहीं अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश दर्ज की गई।


आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार


आगामी दिनों में बारिश और तेज होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 27 से 28 जुलाई के बीच राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी और अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।


29-30 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश


29 और 30 जुलाई को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। साथ ही, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 4-5 दिनों तक मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन से अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Jaipur / Rain in Rajasthan: आज पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दौसा में सबसे ज्यादा बारिश, अगले 4 दिन भारी बरसात की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो