मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश दौसा में दर्ज की गई, जहां बीते 24 घंटों में 158 मिलीमीटर (करीब सवा छह इंच) बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केंद्र ने क्या दी जानकारी
मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि पूर्वी भारत, खासकर झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना अवदाब (लो प्रेशर सिस्टम) अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
शनिवार को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हुई, वहीं अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश दर्ज की गई।
आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार
आगामी दिनों में बारिश और तेज होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 27 से 28 जुलाई के बीच राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी और अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।
29-30 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
29 और 30 जुलाई को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। साथ ही, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 4-5 दिनों तक मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन से अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।