पूर्वी राजस्थान में मानसून हो रहा सक्रिय
मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा झुंझुनूं के पिलानी में 136 मिमी (लगभग 5.5 इंच) और अलवर में 99 मिमी (4 इंच) दर्ज की गई।
ये रहा मौसम का पूर्वानुमान
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और आसपास के जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।