भारत के हमले में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और सरकार के अफसर भी दिखाई दिए थे। इस दौरान आतंकी के जनाजे पर फातिहा पढऩे वाले एक आतंकी की तस्वीर जमकर वायरल हुई। पाकिस्तान आईएसपीआर के महानिदेशक ने दावा किया है कि जिस वायरल तस्वीर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अन्य सैन्यकर्मियों के साथ दिखाई दे रहा है, वह एक आम मौलवी और फैमिली मैन है।
पीआईबी फैक्ट चैक के अनुसार इसकी सच्चाई ये है कि जिस शख्स की पहचान आईएसपीआर के डीजी ने बताई है, उसका नाम, जन्मतिथि और पहचान पत्र नंबर पूरी तरह से आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ से मेल खाता है, जिसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।
आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ है। अमेरिका ने भी रऊफ को आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया है। यह पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) का सदस्य है। 2024 के चुनाव में हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने लाहौर की एनए-१२७ सीट से चुनाव लड़ा था जबकि हाफिज अब्दुर रऊफ लाहौर की एनए-19 सीट से चुनाव लड़ा था।