scriptपाकिस्तान की फिर खुली पोल, जिसे बताया कॉमन मैन, वो निकला आतंकी | Pakistan's secret is out again, the person who was called a common man turned out to be a terrorist | Patrika News
जयपुर

पाकिस्तान की फिर खुली पोल, जिसे बताया कॉमन मैन, वो निकला आतंकी

– अमरीका ने जिस हाफिज अब्दुर रऊफ को आतंकी घोषित कर रखा है, उसे पाकिस्तान आम आदमी बता रहा है
– पिछले दिनों भारत के हमले में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में शामिल हुआ था रऊफ

जयपुरMay 13, 2025 / 12:09 pm

MOHIT SHARMA

मोहित शर्मा.
जयपुर.
आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर से पाकिस्तान दुनिया में बेनकाब हुआ है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों के नमाज की अगुवाई करते हुए हाफिज अब्दुर रऊफ नजर आया था। वह अमेरिका की ओर से घोषित आतंकी है और उसका नाम यूएस की प्रतिबंधित सूची में दर्ज है। हाल ही पीआईबी फैक्ट चैक ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

भारत के हमले में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और सरकार के अफसर भी दिखाई दिए थे। इस दौरान आतंकी के जनाजे पर फातिहा पढऩे वाले एक आतंकी की तस्वीर जमकर वायरल हुई। पाकिस्तान आईएसपीआर के महानिदेशक ने दावा किया है कि जिस वायरल तस्वीर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अन्य सैन्यकर्मियों के साथ दिखाई दे रहा है, वह एक आम मौलवी और फैमिली मैन है।
पीआईबी फैक्ट चैक के अनुसार इसकी सच्चाई ये है कि जिस शख्स की पहचान आईएसपीआर के डीजी ने बताई है, उसका नाम, जन्मतिथि और पहचान पत्र नंबर पूरी तरह से आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ से मेल खाता है, जिसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।
आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ है। अमेरिका ने भी रऊफ को आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया है। यह पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) का सदस्य है। 2024 के चुनाव में हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने लाहौर की एनए-१२७ सीट से चुनाव लड़ा था जबकि हाफिज अब्दुर रऊफ लाहौर की एनए-19 सीट से चुनाव लड़ा था।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Jaipur / पाकिस्तान की फिर खुली पोल, जिसे बताया कॉमन मैन, वो निकला आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो