चीन को हुआ भारत-पाकिस्तान तनाव से ज़बरदस्त फायदा
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और युद्ध जैसे हालातों से चीन को ज़बरदस्त फायदा हुआ था। इस बात की भी खबरें सामने आई थी कि भारत के खिलाफ चीन ने पाकिस्तान को हथियार भेजे थे। हालांकि चीन ने इस बात पर मुहर नहीं लगाईं थी, लेकिन सभी ये कयास लगा रहे थे कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा, तो चीन की तरफ से पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई की जाएगी। इन्हीं कयासों की वजह से चीन में डिफेंस कंपनियों के शेयरों के दाम तेज़ी से बढे।
सीज़फायर से चीन को हुआ भारी नुकसान
भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की वजह से चीन को भारी नुकसान हुआ है। युद्ध की आशंका के बीच चीन की जिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमत में ज़बरदस्त उछाल आया था, अब सीज़फायर के बाद उन शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। गिरावट का यह दौर अभी थमा नहीं है, जिसके चलते चीन को काफी नुकसान हो रहा है।
भारत के खिलाफ फेल हुए चीन के हथियार
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जिन ड्रोन्स और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, उनमें से ज़्यादातर चीन में बने थे। भारत के सामने चीन के सभी हथियार फेल हो गए और उसके साथ ही पाकिस्तान की भी किरकिरी हो गई।