क्या था ट्रंप का दावा?
12 मई को शाम 8 बजे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित किया। इससे कुछ देर पहले ही ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हमने इस बारे में काफी मदद की। हमने दोनों से कहा कि हम तुम्हारे साथ खूब व्यापार करेंगे तो दोनों रुक जाओ। अगर तुम रुकते हों, तो हम व्यापार करेंगे। अगर तुम नहीं रुकते, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। जिस तरह मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया, उस तरह से पहले कभी किसी ने नहीं किया।” झूठा साबित हुआ ट्रंप का दावा
ट्रंप का यह दावा भी झूठा साबित हो गया है। भारत ने सीजफायर नहीं करने पर व्यापार रोकने की धमकी देने वाले ट्रंप के बयान को गलत बताया है। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को एनएसए अजीत डोभाल से बात की थी। इस दौरान अमेरिका की तरफ से एक बार भी व्यापार के विषय में या इसे रोकने के बारे में ज़िक्र नहीं किया गया।