
कैमरे के सामने मची चीख-पुकार, गोलियों की बौछार
लारा के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए लाइव वीडियो में देखा गया कि दर्जनों समर्थक झंडे लेकर सड़कों पर नारे लगा रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज गूंजती है और अफरा-तफरी मच जाती है। करीब 20 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद लोग भागते और चीखते नजर आए। यह वीडियो घटना के अगले दिन तक भी उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद था।राष्ट्रपति और गवर्नर का बयान, ‘हम न्याय दिलाएंगे’
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस क्रूर हमले की पुष्टि की और इसे ‘दुखद और निंदनीय’ बताया। उन्होंने कहा कि, “हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं, और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”वेराक्रूज़ के गवर्नर रोसियो नाहले ने कहा, “कोई भी पद किसी की जान से बढ़कर नहीं होता। इस कायरतापूर्ण हत्या के पीछे जो भी हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी।”