scriptध्यान से देख लो पाकिस्तान! S-400 यहां सुरक्षित खड़ा है, पीएम मोदी ने झूठ का किया पर्दाफाश | Look carefully, Pakistan's S-400 is standing safe, PM Modi exposed the lie | Patrika News
राष्ट्रीय

ध्यान से देख लो पाकिस्तान! S-400 यहां सुरक्षित खड़ा है, पीएम मोदी ने झूठ का किया पर्दाफाश

Narendra Modi: पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत भारत के एयर डिफेस सिस्टम S-400 को तबाह कर दिया है।

भारतMay 13, 2025 / 03:57 pm

Ashib Khan

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी

Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह-सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने वहां भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी ली। वहीं इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश किया। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हमलो का दौर जारी था उस समय पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को तबाह कर दिया।

संबंधित खबरें

S-400 के साथ पीएम मोदी ने खिंचवाई तस्वीर

वहीं पाकिस्तान के इस दावे को पीएम नरेंद्र मोदी ने बेनकाब कर दिया है। पीएम मोदी ने उसी एयर डिफेंस सिस्टम के साथ फोटो खिंचवाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इस तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे एस-400 खड़ा नजर आ रहा है। 

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन (एएफएस) आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक उन लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था।

पाकिस्तान ने किया था ये दावा

बता दें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने आदमपुर में भारत की एस-400 को नष्ट कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान के इस दावे का भारतीय सेना ने भी खंडन किया था। लेकिन आज फिर पीएम मोदी ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है उसमें एस-400 सुरक्षित नजर आ रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान ने एस-400 को लेकर झूठ बोला था।
यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी’, पीएम मोदी ने दी चेतावनी

वंदे मातरम के लगाए नारे

बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे को भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैन्य तैयारियों और रणनीतिक दृढ़ता के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। जवानों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए, जिससे उनका जोश झलक रहा था।

Hindi News / National News / ध्यान से देख लो पाकिस्तान! S-400 यहां सुरक्षित खड़ा है, पीएम मोदी ने झूठ का किया पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो