scriptराजस्थान बॉर्डर पर PAK की फिर नापाक हरकत, रात में ड्रोन की हलचल; बाड़मेर-जैसलमेर में ब्लैकआउट जारी | PAKistan nefarious activities drones seen again on Rajasthan border Blackout continues in Barmer-Jaisalmer | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बॉर्डर पर PAK की फिर नापाक हरकत, रात में ड्रोन की हलचल; बाड़मेर-जैसलमेर में ब्लैकआउट जारी

बीकानेर के बज्जू और बाड़मेर के चोहटन, धोरीमन्ना के आसमान में ड्रोन की हलचल देखी गई।

जयपुरMay 12, 2025 / 06:54 am

Lokendra Sainger

Rajasthan border on Drone Attack

राजस्थान बॉर्डर पर ड्रोन अटैक

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सीजफायर के बाद रविवार को स्थिति सामान्य रही। रात में बीकानेर के बज्जू और बाड़मेर के चोहटन, धोरीमन्ना के आसमान में ड्रोन की हलचल देखी गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हमले की भ्रामक खबरें चल गई। जिसका प्रशासन की ओर से देर रात खंडन किया गया। वहीं फलोदी में रात ८ बजे से सुबह पांच बजे तक स्वेच्छा से लाइट बंद रखने की अपील की गई। उधर श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ व घड़साना से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में रात्रि कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश आगामी दो माह तक प्रभावी रहेंगे।
इससे पहले रविवार सुबह बाड़मेर के भूरटिया गांव के पास ड्रोन मंडराए। वहीं, जैसलमेर के पोहड़ा गांव में एक ग्रेनेड मिला। दोपहर बाद सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई। इधर सीमावर्ती सभी इलाकों में रविवार को जनजीवन सामान्य रहा लेकिन प्रशासन ने नागरिकों को सचेत रहने और जारी गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दिए हैं।
बीकानेर में सामान्य दिनों की तरह कस्बों और शहरों के बाजार खुले। गांवों में भी किसान अपने कामों में लग गए है। रोजाना कमाकर घर चलाने वाले रेहड़ी-ठेले वाले भी अपनी जगहों पर खड़े नजर आए। जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन संबंधी निर्देश अभी वापस नहीं लिए गए है। ऐसे में संभाग मुख्यालय से लेकर उपखण्ड मुख्यालयों के नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहे। चिकित्सक और कर्मचारियों की तैनाती भी रही। अस्पतालों में रविवार को अवकाश के बावजूद पूरे दिन चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी पर रहा।

जैसलमेर में मिसाइल को किया नष्ट

जैसलमेर में भी रविवार सुबह से जनजीवन सामान्य हो गया। रोज की तरह बाजार खुले और दिनभर चहल-पहल रही। लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रविवार शाम 7.30 से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया। वहीं, जैसलमेर की एक ढाणी में मिली मिसाइल को रविवार को सेना के जवानों ने सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसमें वायरिंग करने के बाद रिमोट के जरिए नष्ट कर दिया।

श्रीगंगानगर: बस-रेल सेवाएं शुरू

श्रीगंगानगर में अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे चहल-पहल रही। बस एवं रेल सेवाएं संचालित रही। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि स्थिति सामान्य है। रेड अलर्ट और ब्लैक आउट के संदर्भ में जो गाइड लाइन जारी की गई थी, आमजन को उसकी पालना करनी है।

स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा

जोधपुर शहर में रविवार को हालात सामान्य रहे। साथ ही रोजाना हो रहे रात्रि 12 से सुबह 4 बजे तक का ब्लैक आउट भी समाप्त कर दिया गया। कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि सीजफायर की स्थिति को देखते हुए ब्लैकआउट नहीं किया गया है, लेकिन अगर स्थिति तनाव वाली बनती है तो फिर से ब्लैकआउट हो सकता है। इधर, सोमवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान बॉर्डर पर PAK की फिर नापाक हरकत, रात में ड्रोन की हलचल; बाड़मेर-जैसलमेर में ब्लैकआउट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो