scriptराजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का एलान | Massive Student Protest at Rajasthan University Leaders Declare All-Out Struggle for Student Union Elections | Patrika News
जयपुर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का एलान

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने 50 से अधिक छात्र नेताओं को हिरासत में लिया। छात्र नेताओं ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई होगी। जब तक चुनाव नहीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

जयपुरJul 26, 2025 / 02:48 pm

Arvind Rao

Rajasthan University

Protest at Rajasthan University (All photo credits Anugrah Soloman)

Rajasthan University: जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति की अगुवाई में छात्र नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से लेकर जेएलएन मार्ग तक मार्च निकालने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने रोकते हुए करीब 50 छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

संबंधित खबरें

Massive Student Protest at Rajasthan University

बता दें कि इनमें NSUI, SFI, निर्दलीय और अन्य छात्र संगठनों के प्रमुख नेता शामिल थे। प्रदर्शन की खास बात यह रही कि विभिन्न छात्र संगठनों के नेता एक मंच पर एकत्रित हुए और छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए एकजुटता दिखाई। हिरासत में लिए गए छात्रनेताओं में महेश चौधरी, कमल चौधरी, विजयपाल कुड़ी, किशोर चौधरी और लक्ष्यराज सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
Massive Student Protest at Rajasthan University


पुलिस पर लगाया ये आरोप


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उनके साथ बर्बर व्यवहार किया और कुछ नेताओं के कपड़े तक फाड़ दिए। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द चुनाव बहाल नहीं किए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Massive Student Protest at Rajasthan University


प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर


गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। लेकिन शुक्रवार का प्रदर्शन इसलिए खास रहा, क्योंकि पहली बार सभी प्रमुख छात्र संगठनों ने एक मंच से आवाज बुलंद की।
Massive Student Protest at Rajasthan University


यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर 200 जवानों की तैनाती


प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर करीब 200 जवानों की तैनाती की गई। अगस्त महीना नजदीक है, जो परंपरागत रूप से छात्रसंघ चुनावों का समय माना जाता है। ऐसे में छात्र नेताओं का कहना है कि अब यह लड़ाई आर-पार की होगी और जब तक चुनाव बहाल नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा।
Massive Student Protest at Rajasthan University

Hindi News / Jaipur / राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का एलान

ट्रेंडिंग वीडियो