राजस्थान में इस साल हुई रिकॉर्ड बारिश
जुलाई महीने की बात करें तो पूरे राजस्थान में 413.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 216.4 मिमी है। वहीं इस बीच पूर्वी राजस्थान में रिकॉर्ड 588.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 303.3 मिमी है। वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 273.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 147.2 मिलीमीटर है।राजस्थान में जुलाई महीने में 91 फीसदी अधिक बारिश
इसी तरह से प्रतिशत में बारिश की बात करें तो पूरे राज्य में जुलाई महीने में 91 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 94 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में 86 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक धौलपुर जिले में 181 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है।2 अगस्त को बारिश से राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि 1 अगस्त को शेखावटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होनेतथा बाकी अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है।