
जर्जर भवन में प्रवेश करें निषेध
आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि आप अपने ब्लॉक के समस्त प्रिसिंपल को आज ही निर्देशित करें कि यदि उनके विद्यालय के भवन में यदि कोई कक्षा-कक्ष या अन्य कोई हिस्सा जर्जर है कि वह इस बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त होकर कोई जान-माल की हानि दे सकता है। उस हिस्से में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का प्रवेश निषेध करें।किसी तरह नहीं बरते कोताही
साथ ही इसकी सूचना ब्लॉक कनिष्ठ अभियंता को तुरंत देवें एवं उसकी प्रतिलिपि कार्यालय को आज 3 बजे तक प्रेषित करें। इससे कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। क्योंकि जिला कलेक्टर ने भी इस कार्य को प्राथमिकता से करने के अति. जिला परियोजना समन्वयक को आदेश दिये है। इससे साथ ही सभी संस्था प्रधानों को वह भी आदेशित करें कि सभी विद्यालय की छत की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।झालावाड़ में 8 स्कूली बच्चों की मौत
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत गिर गई। कई बच्चे मलबे में दब गए। जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 8 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 17 से 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।