scriptsnake Girl : खूंखार कोबरा जैसे सांपों को पलक झपकते पकड़ लेती है ये लडक़ी, देखते रह जाते हैं लोग | snake Girl in jabalpur: She makes friendship with dangerous snakes like dreaded cobras | Patrika News
जबलपुर

snake Girl : खूंखार कोबरा जैसे सांपों को पलक झपकते पकड़ लेती है ये लडक़ी, देखते रह जाते हैं लोग

snake Girl : खूंखार कोबरा जैसे सांपों को पलक झपकते पकड़ लेती है ये लडक़ी, देखते रह जाते हैं लोग

जबलपुरJul 25, 2025 / 11:40 am

Lalit kostha

snake Girl

snake Girl

snake Girl : बारिश के साथ ही शहरी कॉलोनियों व आसपास के रहवासी क्षेत्रों में सरीसृपों का निकला जारी है। कई लोग डर के चलते इन्हें मार तक देते हैं। ऐसे में शहर वन्य जीव मित्र युवा न केवल उन सरीसृपों को सुरक्षित बचाकर निकाल रहे हैं, बल्कि लोगों को उनका महत्व भी बता रहे हैं। ताकि वन्य जीवों के प्रति लोगों के बीच बनी धारणा को बदला जा सके और प्रकृति संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जीव भी बचे रहें।

गुस्साया घोडा बैठ गया ऑटो की ड्राइवर सीट पर, उतरने में छूट गए पसीने – देखें वीडियो

snake Girl
snake Girl

snake Girl : पांच सौ से ज्यादा सर्प पकड़े

शहर में करीब एक दर्जन ऐसे युवा हैं जो वन्य जीवों का रेस्क्यू करने के लिए ट्रेंड हैं। उनके द्वारा वैसे तो पूरे साल लोगों के घरों, कॉलोनियों में निकलने वाले सरीसृपों व अन्य जीवों का रेस्क्यू किया जाता है, लेकिन बारिश में इनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। ये सभी युवा तकरीबन रोज ही एक से दो जगह जीवों का रेस्क्यू करने पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ महीने में करीब पांच सौं छोटे बड़े सांपों का रेस्क्यू किया है।
snake Girl
snake Girl

snake Girl : दो सौ सांपों का किया रेस्क्यू

सर्प विशेषज्ञ अंकिता पांडे ने बताया इन दिनों सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में कोबरा, धामन, करैत, पनियल सांप निकल रहे हैं। इनके अलावा गुहेरा व नेवला मिलने की सूचना भी आ रही है। पिछले दो महीने में हमारे साथियों ने मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दो सौ से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया है। जंगल व पहाड़ी से लगे अधारताल, गढ़ा, बिलहरी, बरेला, पाटन -कटंगी बायपास, घमापुर वाले क्षेत्र शामिल हैं। इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सांपों के निकलने की सूचना मिल रही है।
snake Girl
snake Girl

snake Girl : लोगों से करते हैं चोट न पहुंचाने की अपील

संदेश तिवारी ने बताया मौसम में उतार चढ़ाव के दौरान सांप बिलों व जंगलों से बाहर आने लगते हैं। यही वह समय होता है जब लोगों के घरों व रहवासी क्षेत्रों में ये चले जाते हैं। सूचना आते ही उनका सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडऩा हमारी पहली जिम्मेदारी होती है। साथ ही लोगों को सांपों की खासियतों से अवगत कराते हुए उन्हें चोट नहीं पहुंचाने की अपील भी करते हैं।
snake Girl
snake Girl

snake Girl : गुहेरा, नेवला भी मिल रहे

वन्य जीव मित्र शिवा सोनी ने बताया इन दिनों सांपों के अलावा गुहेरा, नेवला भी रहवासी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। त्रिमूर्ति नगर और अमखेरा क्षेत्र में लगी कॉलोनियों में दो महीने के भीतर कई लोगों के घरों व आंगन में गुहेरा मिलने की सूचना मिली। इसके अलावा तालाबों के आसपास बसी कॉलोनियों में नेवला मिलने की सूचना पर उनका रेस्क्यू किया है। पकडऩे के बाद डुमना व दूर पहाड़ी वाले जंगलों में छोड़ देते हैं।
snake Girl : वन्य जीव मित्रों की जंगली जीवों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में ऐसे ही वॉलेंटियर्स की मदद ली गई थी। इन दिनों सांपों को पकडऩे और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोडऩे का काम ये बखूबी निभा रहे हैं। हम भी जहां जरूरत पड़ती अपनी टीम को साथ भेजते हैं, ताकि वन्य जीव किसी भी हाल में बचाए जा सकें।
  • ऋषि मिश्र, डीएफओ, जबलपुर

Hindi News / Jabalpur / snake Girl : खूंखार कोबरा जैसे सांपों को पलक झपकते पकड़ लेती है ये लडक़ी, देखते रह जाते हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो