22 जुलाई को छापामारी
ईओडब्ल्यू की टीम ने 22 जुलाई को जगदीश सरवटे के शंकर शाह नगर स्थित सरकारी आवास समेत अधारताल और भोपाल में छापामारी की थी। वहां से जमीनों के दस्तावेज और पांच करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रुपए की संपत्ति की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में भी एक रिसोर्ट और जबलपुर मंडला मार्ग पर एक रेस्टॉरेन्ट होने की बात सामने आई थी। वहीं गोरखपुर थाने में उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया था।
एक और एफआईआर दर्ज
ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके घर से लाखों रुपए की बेशकीमती शराब जब्त की थी। इसकी सूचना बुधवार रात गोरखपुर पुलिस को दी गई। गोरखपुर पुलिस ने शराब जब्त कर ईओडब्ल्यू के प्रतिवेदन के आधार पर सरवटे के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
रामपुर से अधारताल ले गए, फिर छोड़ा तो हुआ गायब
ईओडब्ल्यू की टीम छापामारी के बाद सरवटे को रामपुर से अधारताल स्थित उसके घर ले गई थी। यहां उससे पूछताछ की। दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन फिर जैसे ही उसे गोरखपुर थाने में एफआईआर की जानकारी लगी तो वह गायब हो गया।