scriptगर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे तो कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी के घर पर पथराव | Friends Murder : Friend killed for abusing girlfriend | Patrika News
जबलपुर

गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे तो कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी के घर पर पथराव

Friends Murder : गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहने पर दो युवकों ने अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या की थी।

जबलपुरMay 12, 2025 / 02:05 pm

Lalit kostha

CG Crime News: युवक पर बेसबॉल बैट से हमला, सौतेले पिता के खिलाफ FIR दर्ज
Friends Murder : गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहने पर दो युवकों ने अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या की थी। इससे आक्रोशित मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने रविवार को हत्या के मुय आरोपी के घर पर पथराव किया। सूचना पर घमापुर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को तितर-बितर किया, तब करियापाथर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। इधर, रांझी पुलिस ने रविवार देर रात आरोपियों को गिरतार कर लिया। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बिजली विभाग के इंजीनियर का पास 5.50 करोड़ की प्रॉपर्टी, 3 करोड़ की फैक्ट्री

Friends Murder
Demo pic

Friends Murder : शुभम की गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे

रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि अमन ने कुछ दिन पहले आरोपी शुभम की गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे थे। इस बात पर उनमें विवाद हुआ था। गुरुवार रात अमन ने दोबारा शुभम की गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे। शुभम के विरोध करने पर अमन ने उसे चांटा मार दिया। इससे नाराज होकर शुभम ने साथी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
Friends Murder

Friends Murder : यह है मामला

घमापुर निवासी अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) दोस्त शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ गुरुवार को बरगी घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात में वह नहीं लौटा तो परिजन ने उसे फोन लगाया तो वह बंद मिला। पुलिस ने शुक्रवार को घमापुर थाने में गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने शुभम और साहिल से पूछताछ की तो उन्होंने वीकल एस्टेट के जंगल में अमन की हत्या करना स्वीकार किया। शनिवार देर रात शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे। शव डिकपोज हो चुका था।

Hindi News / Jabalpur / गर्लफ्रेंड को अपशब्द कहे तो कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी के घर पर पथराव

ट्रेंडिंग वीडियो