scriptपति से लड़कर बेटे के साथ खुदकुशी करने जा रही थी महिला तभी… | mp news home guard jawan stopped woman from jumping into river with son | Patrika News
विदिशा

पति से लड़कर बेटे के साथ खुदकुशी करने जा रही थी महिला तभी…

mp news: बेटे के साथ नदी में कूदकर खुदकुशी करने के इरादे से घर से निकली थी महिला…।

विदिशाMay 11, 2025 / 08:53 pm

Shailendra Sharma

vidisha
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा में उस वक्त एक बड़ी घटना होने से टल गई जब सही वक्त पर नदी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने बेटे के साथ नदी में कूदने की कोशिश कर रही महिला को रोक दिया। महिला पति से विवाद होने पर घर से बेटे के साथ खुदकुशी करने के इरादे से नदी पर पहुंची थी। ये तो गनीमत रही कि वक्त पर लोगों ने उसे देख लिया और होमगार्ड जवान को सूचना दे दी।
विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने एक बेटे के साथ आत्महत्या करने की नियत से बेतवा नदी के बड़ वाले घाट पहुंची थी। जहां बेतवा नदी पर श्रमदान कर रहे लोगों ने उसे देख लिया और तुरंत उसकी स्थिति को भांपते हुए घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान को सूचना दी और महिला पर निगाह रखने का आग्रह किया। होमगार्ड सैनिक कपिल पाराशर महिला व उसके बच्चे पर निगाहे टिकाए हुए थे तभी महिला ने छलांग लगाने का प्रयास किया लेकिन होमगार्ड जवान ने उन्हें रोक लिया।
यह भी पढ़ें

शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के वक्त हादसे में घायल मासूम बच्ची की मौत…


होमगार्ड जवाब कपिल ने महिला व उसके बेटे को कूदने से पहले ही रोक दिया और फिर तुरंत मामले की सूचना कोतवाली में दी। कुछ देर बाद ही डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई। महिला और उसके बेटे को कोतवाली थाने लाया गया। बताया गया कि रीठा फाटक रोड पर रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला अपने बच्चे को लेकर आत्महत्या करने के लिए बेतवा नदी पर पहुंच गई थी।

Hindi News / Vidisha / पति से लड़कर बेटे के साथ खुदकुशी करने जा रही थी महिला तभी…

ट्रेंडिंग वीडियो