PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन है। पीएम मोदी ने कहा हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी।
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, "…Pakistan went to the world seeking help. After being hit badly, Pakistan military contacted our DGMO on May 10th…" pic.twitter.com/RO96imZVen
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "We will not differentiate between the government which is under the influence of terrorists and the handlers of terrorists…" pic.twitter.com/oPX3bHYw7t
पीएम ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं।
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "The way Pakistan military and the government there are helping terrorism flourish there, it will end Pakistan one day. If Pakistan want to be spared, it has to abolish the terror infrastructure…" pic.twitter.com/9x0tWdczpc
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज विश्व समुदायक को भी कहूंगा, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेरर पर होगी और पीओके पर होगी।
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, "I once again want to salute the Indian Armed Forces. I also bow to the pledge of every Indian to stay united. Bharat Mata ki Jai." pic.twitter.com/XNB8yDC9eo
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आंतक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। यदि आतंकी हमला हुआ तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, "…If there will be talks between India and Pakistan, it will only be on terrorism and Pakistan Occupied Kashmir (PoK)…India's stand has been clear, terror, trade and talks cannot be done together." pic.twitter.com/Bh7JzpyJtV
पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि हम आतंक की सरपर्सत सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का घिनौना सच दुनिया ने देखा है। जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े।
‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है।
उन्होंने कहा कि मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।
Hindi News / National News / PM Modi Speech: ‘पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी’, पीएम मोदी ने दी चेतावनी