Richest engineer : छापे में मिली थी साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति

कार्यपालन अभियंता पाराशर की पदोन्नति पांच दिन पहले हो चुकी थी स्थगित, फिर भी पद पर काबिज रहा
उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को पाराशर के नरसिंहपुर स्थित निवास और फैक्ट्री पर छापा मारकर साढ़े पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। जो उसकी आय से काफी अधिक है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया था।जज साहब की ट्रेन छूटी, बर्खास्त हो गया ड्राइवर, अब 17 साल बाद नौकरी पर लौटेगा

Richest engineer : 25 नवंबर को दी थी पदोन्नति
पाराशर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत था। सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका में पारित निर्णय और अवमानना याचिका के परिपालन में कम्पनी ने 25 नवम्बर 2024 को उसे कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत कर दिया था। इसके बाद कई और कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट गए। कम्पनी ने अपील याचिका दायर की, जिसमें कई मामलो में कम्पनी को स्थगन आदेश मिल गया। इसके बाद कम्पनी की महाप्रबंधक नीता राठौर ने आदेश जारी कर याचिकाओं के अंतिम निर्णय आने तक पाराशर के प्रमोशन को स्थगित कर दिया था।
Richest engineer