जबलपुर में जल्द आकार लेंगे कमर्शियल-रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट, यहां हो रही तैयारी
Commercial-residential projects : शहर में आवासीय क्षेत्र व व्यवसायिक जोन विकसित करने के लिए नई मेजर व सर्विस सड़कों के साथ पुलिया व ड्रेनेज का निर्माण शुरू हो गया है।
Commercial-residential projects : शहर में आवासीय क्षेत्र व व्यवसायिक जोन विकसित करने के लिए नई मेजर व सर्विस सड़कों के साथ पुलिया व ड्रेनेज का निर्माण शुरू हो गया है। जेडीए चार नई योजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। तीन पुरानी योजनाओं में 4 मल्टी स्टोरी का निर्माण होगा।
Commercial-residential projects : तीन किलोमीटर लबी होगी सर्विस रोड
मोहनिया, बहदन, बसहा, सिमरिया, गढ़ा को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सर्विस रोड 3 के निर्माण काम शुरू हो गया है। 42 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरा करने की मियाद तय की गई है। इस सड़क के बन जाने से जेडीए की तीन प्रमुख योजनाओं में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके साथ ही विजय नगर, शताब्दीपुरम जैसे नए रिहायशी इलाके विकसित हो सकेंगे।
Commercial-residential projects : ये मल्टी हो रही हैं तैयार
जेडीए उखरी में 6 हजार वर्गफीट में मल्टी स्टोरी टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। इस टॉवर में शॉपिंग चूनिट, व्यवसायिक चैबर बनाए जाएंगे। इस मल्टी स्टोरी भवन में 2 बेसमेंट पार्किंग का भी निर्माण होगा। इसी तरह से गजरथ मैदान के समीप विजय नगर में मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण किया जा रहा है, इस भवन में शॉप, व्यवसायिक चैबर व लैट का निर्माण होगा। विजय नगर की योजना क्र.16 में 6 मंजिला मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा आदि प्लाजा व मुस्कान प्लाजा के पीछे मल्टी स्टोरी टॉवर बनाया जा रहा है, जिसमें एचआईजी ब्लॉक होंगे।
योजना क्रमांक-41 में 1.14 करोड़ की लागत से क्षेत्र में रोड नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह से योजना क्र. 64 में 19.10 करोड़ की लागत से मेजर ड्रेनेज निर्माण किया जाएगा। योजना क्र.75 में 20.76 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही ये सड़क नई योजना टीडीएस 2 व टीडीएस 3 के लिए भी लिंक सड़क का काम करेगी। इसी तरह से मोहनिया, बहदन, बसहा, सिमरिया क्षेत्र में भी जेडीए की योजना के तहत नई टाउनशिप विकसित होंगी। इनमें रिहायशी इलाकों से लेकर, शॉपिंग सेंटर, नए स्कूल, अस्पताल कॉलेज भवन समेत कई प्रावधान हैं।
Commercial-residential projects : शहर की आवासीय व व्यवसायिक जरूरतों को देखते हुए नई योजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण व तीन पुरानी योजनाओं में मल्टी स्टोरी टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। उखरी में बनने वाले भवन में दो बेसमेंट पार्किंग भी होंगी।
दीपक कुमार वैद्य, सीइओ, जेडीए
Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में जल्द आकार लेंगे कमर्शियल-रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट, यहां हो रही तैयारी