राजस्व महाभियान: किसानों और जमीन मालिकों को मिलेगा इनाम, अफसर देंगे पैसे
MP News: तहसीलों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाया गया राजस्व महाभियान सफल रहा। मई से पहले के 17 हजार 221 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। अब 158 प्रकरण शेष हैं, जिनके आवेदक 5000 रुपए इनाम के हकदार हो गए हैं।
MP News: इंदौर के तहसीलों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाया गया राजस्व महाभियान सफल रहा। मई से पहले के 17 हजार 221 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। अब 158 प्रकरण शेष हैं, जिनके आवेदक 5000 रुपए इनाम के हकदार हो गए हैं। उन्हें सिर्फ कलेक्टर कॉल सेंटर पर फोन लगाकर लोकसेवा केंद्र के आवेदन की कॉपी और आरसीएमएस नंबर की सूचना देनी होगी।
Indore Collector Ashish Singh (फोटो सोर्स : @itsAsheeshSingh) मालूम हो, सरकार(MP News) की तरफ से तीन राजस्व अभियान हुए, जिसमें प्रदेश स्तर पर रैंकिंग दी गई। इससे तहसीलदारों और उनकी टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। जमीन का कब्जा छुड़ाने के मामले में बुजुर्ग के आत्महत्या करने और फौती नामांतरण के 50 लाख रुपए तहसीलदार द्वारा मांगने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व महाअभियान शुरू किया। उन्होंने 31 मई के पहले के सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। निराकरण नहीं होने की सूचना देने पर आवेदक को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। बुधवार को समाप्त हुए अभियान की समीक्षा में पता चला कि 31 मई के पहले 17 हजार 379 आवेदन थे, जिनमें से 17 हजार 221 का निराकरण हो गया।
सभी को मिला पर्याप्त समय
कलेक्टर आशीष सिंह(Indore Collector Ashish Singh) ने 15 जुलाई तक अभियान खत्म करने निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति को देखते हुए 25 जुलाई निर्धारित की गई। बाद में तीन दिन और दिए। 30 जुलाई को 11 बजे समीक्षा बैठक रखी, ताकि सुबह तक पर प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
ऐसे ले सकते हैं इनाम
कलेक्टर सिंह ने बताया कि 31 मई के पहले के लंबित प्रकरणों की सूचना लोक सेवा केंद्र की पावती व आरसीएमएस के प्रकरण नंबर के साथ कलेक्टर कार्यालय इंदौर के कॉल सेंटर नंबर 0755-2840621 पर दी जा सकती है। इसके अलावा जी-12 कक्ष में भी आवेदन दिया जा सकता है। उन्हें इनाम के तौर पर 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि संबंधित राजस्व अधिकारी से वसूल की जाएगी।
● जमीनी हकीकत (शेष प्रकरण)
नायब तहसीलदार देपालपुर: 47
नायब तहसीलदार बेटमा-देपालपुर: 20
तहसीलदार देपालपुर: 17
नायब तहसीलदार महू: 3
अपर तहसीलदार बिचौली हप्सी: 3
नायब तहसीलदार हातोद: 2
नायब तहसीलदार मल्हारगंज: 2
अतिरिक्त तहसीलदार राऊ: 2
नायब तहसीलदार सिमरोल-महू: 1
नायब तहसीलदार मानपुर-महू: 1
नायब तहसीलदार सांवेर: 1
तहसीलदार मल्हारगंज: 1
अपर तहसीलदार जूनी इंदौर: 1
(अविवादित नामांतरण: 7632, शेष-101)
● विवादित नामांतरण (कुल-557, शेष-05)
तहसीलदार हातोद: 2
नायब तहसीलदार हातोद: 1
नायब तहसीलदार जूनी इंदौर: 1
तहसीलदार जूनी इंदौर: 1
● अविवादित बंटवारा (कुल-785, शेष-01)
तहसीलदार देपालपुर: 1
विवादित बंटवारा-20 (शत-प्रतिशत निराकरण )
सीमांकन (कुल-3727, शेष-02)
ना. तहसीलदार देपालपुर (बेटमा): 01
नायब तहसीलदार देपालपुर: 01
● बटांकन (कुल-2482, शेष-21)
तहसीलदार देपालपुर: 5
नायब तहसीलदार बेटमा-देपालपुर: 4
नायब तहसीलदार मानपुर-महू: 2
ना. तहसीलदार गौतमपुरा-देपालपुर: 2
नायब तहसीलदार हातोद: 2
नायब तहसीलदार बिचौली हप्सी: 2
तहसीलदार हातोद: 2
नायब तहसीलदार देपालपुर: 1
अपर तहसीलदार बिचौली हप्सी:1
● रास्ता विवाद (कुल-258, शेष-03)
नायब तहसीलदार देपालपुर: 1
ना. तहसीलदार गौतमपुरा-देपालपुर: 1
नायब तहसीलदार देपालपुर: 1
● कब्जा विवाद (कुल-360, शेष-12)
तहसीलदार हातोद: 5
नायब तहसीलदार हातोद: 4
नायब तहसीलदार गौतमपुरा-देपालपुर: 2
नायब तहसीलदार देपालपुर: 1
Hindi News / Indore / राजस्व महाभियान: किसानों और जमीन मालिकों को मिलेगा इनाम, अफसर देंगे पैसे