प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रारंभ की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल कुल 6000 रुपए दिए जाते हैं। यह राशि 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।
2019 में शुरु हुई इस योजना की 19वीं किस्त के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को किसानों के खातों में पैसे डाले थे। तब देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के खातों में कुल 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।
मध्यप्रदेश में 85 लाख से ज्यादा किसानों को भी लाभ
पीएम किसान निधि के संबंध में ऑफिशियल X अकाउंट से किए गए ऐलान के अनुसार 20 वीं किस्त 2 अगस्त को सुबह 11 बजे जारी होगी। मध्यप्रदेश में पीएम किसान योजना के 85 लाख से ज्यादा किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। फरवरी में जारी पिछले किस्त के समय प्रदेश के 85 लाख 199 किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने वाले हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार भी अलग से 4 हजार रुपए देती है। यह रकम दो किस्तों में दी जाती है। इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों को कुल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।