script‘पासपोर्ट रिन्यू’ के लिए हाइकोर्ट का आदेश, सिर्फ 1 साल के लिए करना अवैध | High Court's order for 'passport renewal', it is illegal to renew it for just 1 year | Patrika News
इंदौर

‘पासपोर्ट रिन्यू’ के लिए हाइकोर्ट का आदेश, सिर्फ 1 साल के लिए करना अवैध

MP News: ट्रायल कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने और विदेश यात्रा के लिए टाइमलाइन तय नहीं की है….

इंदौरJul 27, 2025 / 11:38 am

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: ट्रायल कोर्ट ने यदि कोई समय सीमा तय नहीं की है तो केवल एक साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू करने का फैसला अवैध है। यह टिप्पणी हाईकोर्ट जस्टिस प्रणय वर्मा की एकलपीठ ने एक डॉक्टर की याचिका पर फैसला देते हुए की। साथ ही उनका पासपोर्ट 10 साल के लिए रिन्यू करने का आदेश दिया।

पासपोर्ट रिन्यू करने का आवेदन किया

इंदौर की बसंत विहार कॉलोनी निवासी डॉ. संध्या पंचोली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि पहली बार मई 2007 में उनका पासपोर्ट जारी हुआ था, जिसकी वैधता मई 2017 तक थी। इसी बीच उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ। उन्होंने 2024 में पासपोर्ट रिन्यू करने का आवेदन किया।
जिस ट्रायल कोर्ट में उनका केस चल रहा था, उसने उन्हें पासपोर्ट रिन्यू कराने की अनुमति दे दी, लेकिन केवल एक साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू किया गया। इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में केस दायर कर मांग की थी कि उनका पासपोर्ट 10 साल के लिए रिन्यू किया जाना चाहिए था।

10 साल के लिए जारी किया जाना चाहिए

कोर्ट में केंद्र की ओर से तर्क दिया गया कि ट्रायल कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने और विदेश यात्रा के लिए टाइमलाइन तय नहीं की है। ऐसे में एक साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू किया जाना सही फैसला है। कोर्ट में कहा गया कि बॉम्बे हाईकोर्ट से पहले ही तय हो चुका है कि यदि मजिस्ट्रेट ने कोई समयावधि तय नहीं की है तो पासपोर्ट 10 साल के लिए जारी किया जाना चाहिए। सरकार और पासपोर्ट कार्यालय मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद 10 साल के लिए पासपोर्ट जारी करने को बाध्य है।

समय सीमा तय नहीं

मप्र हाईकोर्ट ने आदेश में कहा है, पहले ही इस तरह के मामलों में बॉम्बे हाईकोर्ट विवेचना कर चुका है। डॉक्टर के मामले में भी आपराधिक न्यायालय ने समय सीमा तय नहीं की है।

Hindi News / Indore / ‘पासपोर्ट रिन्यू’ के लिए हाइकोर्ट का आदेश, सिर्फ 1 साल के लिए करना अवैध

ट्रेंडिंग वीडियो