मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे ऐसे हालात रहेंगे। आने वाले दो दिनों में शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में बारिश के आसार हैं। इंदौर संभाग के खंडवा-खरगोन में आंधी की चेतावनी है।
जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से 1 मई तक प्रदेश में बादल , बारिश, ओले की स्थिति बनी रहेगी। 21 जिलों में बारिश ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गर्मी का असर रहेगा। ये भी पढ़ें:
‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग यहां होगी बारिश
29 अप्रैल: मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर,गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
30 अप्रैल: अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर में लू । रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में बारिश का अलर्ट रहेगा। 1 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मैहर और सतना में बारिश अलर्ट।