scriptएमपी में 48 घंटे का अलर्ट, 21 जिलों में अंधड़-बारिश लाएगा ‘साइक्लोनिक सकुर्लेशन’ | 48 hour alert in MP, 'cyclonic circulation' will bring thunderstorms and rain in 21 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी में 48 घंटे का अलर्ट, 21 जिलों में अंधड़-बारिश लाएगा ‘साइक्लोनिक सकुर्लेशन’

MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर,गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

इंदौरApr 28, 2025 / 10:43 am

Astha Awasthi

Weather

Weather

MP Weather Update: एमपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अरब सागर की नम हवा ने 22 जिलों का मौसम बदल दिया। ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल व रीवा संभाग में हवा 50 से 60 किमी की रफ्तार से चलीं। यहां कई घरों पर पेड़ गिरे और छप्पर उड़ गए। दमोह में तेज हवा के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में हवा के बवंडर में फंसकर तीन बच्चियां 25-30 फीट दूर जाकर गिरीं।
मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे ऐसे हालात रहेंगे। आने वाले दो दिनों में शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में बारिश के आसार हैं। इंदौर संभाग के खंडवा-खरगोन में आंधी की चेतावनी है।

जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से 1 मई तक प्रदेश में बादल , बारिश, ओले की स्थिति बनी रहेगी। 21 जिलों में बारिश ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गर्मी का असर रहेगा।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

यहां होगी बारिश

29 अप्रैल: मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर,गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
30 अप्रैल: अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर में लू । रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में बारिश का अलर्ट रहेगा।

1 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मैहर और सतना में बारिश अलर्ट।

Hindi News / Indore / एमपी में 48 घंटे का अलर्ट, 21 जिलों में अंधड़-बारिश लाएगा ‘साइक्लोनिक सकुर्लेशन’

ट्रेंडिंग वीडियो