रीगल तिराहे पर भाजपा नेता गोपाल झांसीवाल के नेतृत्व में इंदौर वॉल पेंटिंग एसोसिएशन ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया, जिसके नीचे आतंकवादी पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया था। प्रदर्शनकारियों के हाथ में तिरंगा था तो जूते से पाकिस्तान के झंडे को पीटा और पैरों तले रौंदा गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस प्रकार बाल हनुमान मंदिर के भंडारे में जीतू कुशवाह ने भी प्रवेश पर पाकिस्तान का झंडा बनाया था ताकि पैरों से रौंदते हुए लोग आए। राजबाड़ा के सामने सड़क पर भी कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को चिपका दिया ताकि पैर में आए।
ये भी पढ़ें
: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग नथानिएल को दी श्रद्धांजलि
बीते दिन वीणा नगर में सुनील नथानिएल के घर आने जाने वालों का क्रम जारी थी। सांसद शंकर लालवानी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिजनों से चर्चा की। एक मंत्री भी पहुंचे और गमजदा परिवार का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया। इधर, क्षेत्र के रहवासियों के अलावा शहरभर से लोगों के घर बैठने व श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।
हुआ यज्ञ
राजबाड़ा पर संपूर्ण ब्राह्मण समाज ने सुबह एक यज्ञ रखा था, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले में मरने वालों के नाम आहुति देकर आत्मा की शांति का पाठ किया गया। आने-जाने वालों ने भी यज्ञ में भाग लिया।