script‘पाकिस्तान मुर्दाबाद…’ प्रदर्शनकारियों ने जूते से की ‘पाकिस्तानी झंडे’ की पिटाई, पैरों तले रौंदा | Pahalgam Attack: Protesters beat the 'Pakistani flag' with shoes and trampled it under their feet | Patrika News
इंदौर

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद…’ प्रदर्शनकारियों ने जूते से की ‘पाकिस्तानी झंडे’ की पिटाई, पैरों तले रौंदा

Pahalgam Attack: इंदौर वॉल पेंटिंग एसोसिएशन ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया, जिसके नीचे आतंकवादी पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया था।

इंदौरApr 28, 2025 / 11:46 am

Astha Awasthi

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत के पांचवें दिन भी जनता का गुस्सा उबाल पर रहा। इंदौर में अनूठा प्रदर्शन हुआ, जिसमें सड़क पाकिस्तानी झंडे बनाकर लोगों ने जूते से पिटाई की। इधर, सुनील नथानिएल के घर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी रहा। सांसद व एक मंत्री पहुंचे थे।
रीगल तिराहे पर भाजपा नेता गोपाल झांसीवाल के नेतृत्व में इंदौर वॉल पेंटिंग एसोसिएशन ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया, जिसके नीचे आतंकवादी पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया था। प्रदर्शनकारियों के हाथ में तिरंगा था तो जूते से पाकिस्तान के झंडे को पीटा और पैरों तले रौंदा गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस प्रकार बाल हनुमान मंदिर के भंडारे में जीतू कुशवाह ने भी प्रवेश पर पाकिस्तान का झंडा बनाया था ताकि पैरों से रौंदते हुए लोग आए। राजबाड़ा के सामने सड़क पर भी कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को चिपका दिया ताकि पैर में आए।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

नथानिएल को दी श्रद्धांजलि

बीते दिन वीणा नगर में सुनील नथानिएल के घर आने जाने वालों का क्रम जारी थी। सांसद शंकर लालवानी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिजनों से चर्चा की। एक मंत्री भी पहुंचे और गमजदा परिवार का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया। इधर, क्षेत्र के रहवासियों के अलावा शहरभर से लोगों के घर बैठने व श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।

हुआ यज्ञ

राजबाड़ा पर संपूर्ण ब्राह्मण समाज ने सुबह एक यज्ञ रखा था, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले में मरने वालों के नाम आहुति देकर आत्मा की शांति का पाठ किया गया। आने-जाने वालों ने भी यज्ञ में भाग लिया।

Hindi News / Indore / ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद…’ प्रदर्शनकारियों ने जूते से की ‘पाकिस्तानी झंडे’ की पिटाई, पैरों तले रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो