script’29वां नंबर तेरा होगा…देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा’, पहलगाम हमले की रील्स देख रहे युवक को पीटा | mp news 29th number will be yours don't show patriotism in train youth was beaten up for watching reels of Pahalgam attack in train | Patrika News
इंदौर

’29वां नंबर तेरा होगा…देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा’, पहलगाम हमले की रील्स देख रहे युवक को पीटा

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रेन के सफर के दौरान एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां उसे कुछ युवकों द्वारा धमकी दी गई कि 29वां नंबर तेरा होगा।

इंदौरApr 28, 2025 / 06:21 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। देश के कई अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। एक हैरतअंगेज मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां पहलगाम की रील्स देख रहे एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी।
दरअसल, शुजालपुर में रहने वाला छात्र इंदौर में पढ़ाई करता है। वह शनिवार-रविवार की दरमियानी रात इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच डिब्बे में सफर करते हुए मोबाइल पर पहलगाम हमले की रील्स देख रहा था। इसी दौरान उसी मुस्लिम युवकों ने घेर लिया और कहा कि हमें देखकर वीडियो देख रहे हो। इसके गालियां दी और मारपीट शुरु कर दी।

29वां नंबर तेरा होगा…’


छात्र को उन लोगों से कहा कि तुम भी इसी देश में रहते हो। तो युवकों ने इस पर जवाब देते हुए कि ये देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा, ट्रेन से नीचे उतर जा नहीं तो 29वां नंबर तेरा होगा। युवक के द्वारा युवकों की हरकत का विरोध जताया गया तो उन्होंने युवक के ऊपर हमला कर दिया। युवकों ने खुद को इंदौर के चंदन नगर का बताया है। जो कि मुस्लिम बाहुल्य इलाका है।
जब छात्र जीआरपी थाने एफआईआर थाने पहुंचा तो उसे मेडिकल कराकर घर जाने को कहा गया था। फिर वीडियो वायरल हुआ तो 36 घंटे बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। युवक ने यह भी बताया कि वह 20 के करीब लोग थे। उन्होंने मुझे ट्रेन से धक्का देकर गिराने का भी प्रयास किया।
घटना के बाद से पीड़ित काफी डरा हुआ है। उसने अपनी पहचान गोपनीय रखने की अपील की है।

Hindi News / Indore / ’29वां नंबर तेरा होगा…देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा’, पहलगाम हमले की रील्स देख रहे युवक को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो