scriptहो गया भूमिपूजन…एमपी के इस जिले में 3 करोड़ में बनेगी सड़क, 29 गांवों को फायदा | Road to be built in Indore at a cost of Rs 3 crore, Bhoomi Pujan done | Patrika News
इंदौर

हो गया भूमिपूजन…एमपी के इस जिले में 3 करोड़ में बनेगी सड़क, 29 गांवों को फायदा

MP News: तलावली चांदा से अरंडिया बायपास तक व तिरुपति पैलेस कॉलोनी में सड़क निर्माण और बिजली के खंभे लगाए जाएंगे।

इंदौरApr 28, 2025 / 11:04 am

Astha Awasthi

Bhoomi Pujan

Bhoomi Pujan

MP News: एमपी के इंदौर शहर में वार्ड 36 के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। यहां करीब 3 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। तलावली चांदा से अरंडिया बायपास तक व तिरुपति पैलेस कॉलोनी में सड़क निर्माण और बिजली के खंभे लगाए जाएंगे। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुरेश कुरवाड़े सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भार्गव ने कहा कि नगर निगम में शामिल 29 गांवों में आने वाले सभी वार्डों में 20-20 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य पूरे हो चुके हैं। नर्मदा परियोजना के चौथे चरण का कार्य पूरा कर 430 एमएलडी पानी और लाकर पानी की आपूर्ति क्षमता 900 एमएलडी की जा रही है। इंदौर में पहली बार एक साथ 23 मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण 450 करोड़ रुपए में शुरू हुआ है।

ग्रीन सिटी मिशन के तहत काम जारी

ग्रीन सिटी मिशन के तहत महापौर ने हर साल पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शहर के बीच 36 एकड़ क्षेत्र में बड़ा गार्डन व तालाब निर्माण आगामी 10 दिन में शुरू होगा। पोलोग्राउंड के सामने बनने वाला यह गार्डन भारत वन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां प्रत्येक राज्य की संस्कृति को दर्शाने के लिए विशेष गैलरी होगी।

Hindi News / Indore / हो गया भूमिपूजन…एमपी के इस जिले में 3 करोड़ में बनेगी सड़क, 29 गांवों को फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो