भार्गव ने कहा कि नगर निगम में शामिल 29 गांवों में आने वाले सभी वार्डों में 20-20 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य पूरे हो चुके हैं। नर्मदा परियोजना के चौथे चरण का कार्य पूरा कर 430 एमएलडी पानी और लाकर पानी की आपूर्ति क्षमता 900 एमएलडी की जा रही है। इंदौर में पहली बार एक साथ 23 मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण 450 करोड़ रुपए में शुरू हुआ है।
ग्रीन सिटी मिशन के तहत काम जारी
ग्रीन सिटी मिशन के तहत महापौर ने हर साल पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शहर के बीच 36 एकड़ क्षेत्र में बड़ा गार्डन व तालाब निर्माण आगामी 10 दिन में शुरू होगा। पोलोग्राउंड के सामने बनने वाला यह गार्डन भारत वन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां प्रत्येक राज्य की संस्कृति को दर्शाने के लिए विशेष गैलरी होगी।