मेष मासिक राशिफल (Aries Monthly Horoscope)
करियर-कारोबार : मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना जीवन में तरक्की के मार्ग खोलने एवं मनचाही सफलता देने वाला साबित होगा। इस माह आपके कई अटके कार्य पूरे हो सकते हैं। करियर-कारोबार में आने वाली अड़चनें दूर होंगी। मेष राशि वाले इस महीने अपने करियर-कारोबार पर पूरी तरह से फोकस करते हुए नजर आएंगे। खास बात यह कि इस दिशा में की मेहनत और प्रयास दोनों ही सफल होंगे। आपकी महत्वाकांक्षा इस महीने बढ़ी हुई नजर आएगी और आप येन-केन-प्रकारेण अपनी योजना को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जीवन से जुड़े कुछेक बड़े उद्देश्यों को पूरा करने के संदर्भ में आपको माह के मध्य में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। अगस्त महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा शुभता एवं सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपकी सेहत सामान्य रहेगी और कार्य समय से सफल होते हुए नजर आएंगे।
नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान प्रगति करने के लिए कई बड़े अवसर प्राप्त होंगे। इसी दौरान किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आप कोई बड़ा कार्य करने में कामयाब होंगे। व्यवसाय की दृष्टि से अगस्त महीने में धन के आने और उसके जाने की प्रक्रिया चलती रहेगी। एक ओर जहां विभिन्न स्रोतों से खूब धन कमाने की कोशिश करेंगे तो दूसरी तरफ सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों और विभिन्न योजनाओं पर धन भी लगाएंगे। माह के तीसरे सप्ताह में आपकी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है।
मेष राशि के जातकों को अगस्त के महीने में स्वजनों की भावनओं और अपेक्षाओं को नजरंदाज करने से बचना चाहिए। माह के मध्य में आपकी भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस पूरे माह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करते हुए बात-व्यवहार में नम्रता लाने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।
सेहत : इस दौरान अपने वरिष्ठों की सलाह को नजरंदाज करने की भूल बिल्कुल न करें तथा अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान आपको पेट संबंधी समस्याएं होने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें।
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।
वृषभ मासिक राशिफल (Taurus Monthly Horoscope)
करियर-कारोबार : वृष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बड़ा उलटफेर करने वाला रहने वाला है। इस माह आप आप अपने करियर-कारोबार और जीवन से जुड़े कुछ निर्णय अचानक से ले सकते हैं। अगस्त महीने की शुरुआत थोड़ी खर्चीली रहने वाली है। इस दौरान आपको कुछ चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। यदि आप चाहते हैं कि आपको माह के अंत में शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां न झेलनी पड़े तो आपको शुरु से ही अपनी ऊर्जा, समय और धन आदि का प्रबंधन करके चलना होगा। सेहत : माह के पहले हफ्ते में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान आपका कारोबार थोड़ा मंदा रहेगा और आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। घरेलू समस्याओं के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
माह के मध्य में आप कुछ चीजों को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। इस दौरान आपको कोई भी कदम उठाने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह लेना उचित रहेगा, अन्यथा एक छोटी सी गलती आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने सीनियर और जूनियर से बजाय भिड़ने की बजाय तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा। करियर और कारोबार की दृष्टि से माह का तीसरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपका बाजार में फंसा हुआ पैसा और उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है। आपकी दैनिक आय और संचित धन में वृद्धि होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए भी शुभ रहने वाला है।
लव लाइफ : रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह मिलाजुला रहने वाला है। अगस्त महीने में आपके शुभचिंतक आपके सपोर्ट में हमेशा खड़े नजर आएंगे। माता-पिता का आशीर्वाद भी आप पर पूरी तरह से बरसेगा लेकिन प्रेम प्रसंग में आपको सावधानी के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता रहेगी। अपने लव अथवा लाइफ पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें और उसकी भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें। मासिक मिथुन राशिफल (Gemini Monthly Horoscope) करियर और कारोबार : मिथुन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए है। इस माह आपके किसी मित्र आथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से करियर और कारोबार में प्रगति करने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। अगस्त महीने के पूर्वार्ध में आप जिस भी दिशा में भी पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे, उसमें आपको मनचाही सफलता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति : अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में आपका मन धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में खूब रमेगा। इस दौरान किसी तीर्थ स्थान की यात्रा के योग बनेंगे। इस माह आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। माह के मध्य में किसी योजना में अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। इस दौरान आपके करियर और कारोबार में अभूतपूर्व प्रगति देखने को मिलेगे।
नौकरीपेशा लोगों के कामकाज से उनके अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे तो वहीं कारोबार से जुड़े लोगों की बाजार में धाक जमेगी। मिथुन राशि के जातक माह के उत्तरार्ध में कुछेक बड़े फैसले ले सकते हैं, जिनका भविष्य में उन्हें काफी लाभ होगा। इस दौरान विदेश में करियर और कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता में परिणाम आपके अनुकूल आ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध का कुछ समय यदि छोड़ दें तो पूरे माह आपकी सेहत सामान्य रहेगी।
सेहत : इस दौरान आपको मौसमी बीमारी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने को लेकर सचेत रहना होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से अगस्त का महीना आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस माह आप अपने घर-परिवार की खुशियों को बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करेंगे। स्वजनों को मनाने एवं पारिवारिक एकता को बनाए रखने के लिए सूझबूझ से काम लेंगे। माह के उत्तरार्ध में आपको ननिहाल पक्ष से विशेष सहयोग और समर्थन मिलने की संभावना बनेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क मासिक राशिफल (Cancer Monthly Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला हैं। इस माह कर्क राशि के जातकों को अति उत्साह और अति आत्मविश्वास से बचने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। अगस्त महीने की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ भरी रहने वाली है। करियर और कारोबार : इस दौरान आपको करियर और कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे तथा आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपके काम में अड़ंगे डालने की साजिश रचते रहते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अगस्त महीने की शुरुआत में लेनदेन में खूब सावधानी बरतने की आवश्कता रहेगी।
अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में आपकी परेशानियों में कुछ कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान आपको करियर ओर कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। इस दौरान आप अपने कामकाज की शैली में अभूतपूर्व बदलाव लाने का प्रयास करते नजर आएंगे। विशेष बात यह कि आपके द्वारा लिए गये संकल्पों को पूरा करने में आपके अपने काफी मददगार साबित होंगे। इस दौरान आप अपने शत्रुओं के विरोध की चिंता किये बगैर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
माह के उत्तरार्ध में आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिल सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। कर्क राशि के जातकों को इस माह अपने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप अपने क्रोध पर काबू करने में कामयाब रहते हैं तो आपको चीजें आसानी से सुलझती हुई नजर आएंगी।
लव लाइफ : प्रेम संबंध की दृष्टि से माह के उत्तरार्ध का समय अत्यधिक शुभ रहने वाला है। इस दौरान लव पार्टनर के साथ गलतफहमियां दूर होते ही आपकी प्रेम की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी। कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए खुद को नशे से दूर रखते हुए खानपान और जीवनशैली को बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा।
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह मासिक राशिफल (Leo Monthly Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह अगस्त महीने की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी और उम्मीद से कम फल देने वाली रहे लेकिन उत्तरार्ध तक आपकी चीजें आपके मन मुताबिक होती हुई नजर आएंगी। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में आपको कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको कई बार चीजें आपकी प्रतिकूल रह सकती हैं। इस दौरान आपको नियम कानून तोड़ने से बचना चाहिए अन्यथा आपको धन और मान हानि सहनी पड़ सकती है। इस दौरान आपके भीतर निराशा के भाव आ सकते हैं, जिसके कारण कई बार आप अपना आपा खो सकते हैं। इस दौरान आपको अपने स्वभाव और सेहत दोनों का ख्याल रखना होगा। सिंह राशि के जातकों को माह के पूर्वार्ध में अपनी कमियों और निराशा के भाव को उजागर करने से बचना होगा अन्यथा आपके विरोधी उसका गलत लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
करियर और कारोबार : सिंह राशि के जातकों को अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह कुछ कदम न चाहते हुए उठाने पड़ सकते हैं। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव अथवा कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अगस्त महीने के उत्तरार्ध का समय उचित रहेगा। ऐसे में भावनाओं में बहकर इससे पूर्व कोई अहम फैसला करने की भूल न करें। माह के उत्तरार्ध में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद, लाभप्रद और प्रगतिदायक साबित होगी। इस दौरान आपको कारोबार में उम्मीद से कहीं ज्यादा लाभ होगा। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह समय प्रापर्टी और कमीशन से जुड़े काम करने वालों के लिए भी अत्यंत ही शुभ रहने वाला है।
लव लाइफ : रिश्ते-नाते की दृष्टि से अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको अपने परिवार की खुशियों को बनाए रखने के लिए अपने शौक एवं जरूरतों से समझौता करना पड़ सकता है। पारिवारिक एकता को बनाए रखने के लिए आपको छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा। इसी प्रकार अपनी लव लाइफ एवं वैवाहिक रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर पर अपनी इच्छाएं लादने की बजाय उसकी भावनाओं की कद्र करनी होगी।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या मासिक राशिफल (Virgo Monthly Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला साबित होगा। माह की शुरुआत में आपके द्वारा किये गये परिश्रम और प्रयास का फल अपेक्षाकृत कुछ कम मिलेगा। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, ऐसे में अपने किसी भी कार्य में लापरवाही करने और अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका खुलासा करने से बचें। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में उम्मीद के मुताबिक कार्यों में सफलता न मिल ने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। इसका असर न सिर्फ आपके कामकाज में बल्कि निजी जीवन में देखने को मिल सकता है। इस दौरान आप स्वजनों के साथ छोटी-मोटी बात पर अपना आपा खो सकते हैं। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों के सहयोग में भी कमी देखने को मिलेगी।
कन्या राशि के जातकों को अगस्त महीने के पूर्वार्ध में आवेश में आकर अथवा भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान नये काम में हाथ डालने से बचना चाहिए और यदि नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में उतनी ही जिम्मेदारी हाथ में लेनी चाहिए जितने का आप अच्छी तरह से निर्वहन कर सकें।
सेहत : माह के मध्य में आप पर अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं। इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। हालांकि आपको खुद की सेहत का भी पूरा ख्याल रखने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान आप पर जिम्मेदारियों और खर्च का बोझ बढ़ेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता मिल पाएगी।
लव लाइफ : रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों की आलोचना से बचें और हास-परिहास करते समय दूसरों की भावनाओं को आहत करने से बचें। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें। उपाय: बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र का दान करें।