scriptRashifal 28 July : सावन का तीसरा सोमवार, कुंवारी कन्याओं और इन 7 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का द्वार | Kal Ka Rashifal 28 July 2025 Sawan Third Monday Brings Benefits for Aries Taurus Gemini Virgo Scorpio Sagittarius Capricorn and Aquarius | Patrika News
राशिफल

Rashifal 28 July : सावन का तीसरा सोमवार, कुंवारी कन्याओं और इन 7 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का द्वार

Kal Ka Rashifal 28 July 2025 : सावन का तीसरा सोमवार कन्याओं के लिए विशेष फलदायी है। शिवजी का जाप और जलाभिषेक मनोकामनाएं पूर्ण कर सकता है। मेष किसी विशेष व्यक्ति की ओर आकर्षण। वृषभ को राजनीति में नए लाभकारी संपर्क। मिथुन को मनचाही खुशखबरी से उत्साह। शेष राशियों के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है।

भारतJul 27, 2025 / 04:28 pm

Manoj Kumar

Kal Ka Rashifal 28 July 2025

Kal Ka Rashifal 28 July 2025

Kal Ka Rashifal 28 July 2025 : सावन का तीसरा सोमवार इस बार कुंवारी कन्याओं के लिए बेहद खास रहने वाला है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव का स्मरण करने और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही, यदि आप जल में मिश्री मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करती हैं, तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने का आशीर्वाद मिलता है। यह पावन दिन केवल कन्याओं के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न राशियों के लिए भी शुभ संयोग लेकर आया है मेष राशि के जातकों को किसी खास व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है। वृषभ राशि के लिए राजनीति के क्षेत्र में नए संपर्क भविष्य में लाभदायक साबित होंगे। मिथुन राशि वाले जातकों को मनपसंद समाचार मिलने से प्रसन्नता का अनुभव होगा। कन्या राशि के लोगों को सरकारी या राज्य पक्ष के कार्यों में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए विदेश यात्रा के शुभ अवसर बन सकते हैं। धनु और मकर राशि वालों को इस दिन आर्थिक लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान और ख्याति भी प्राप्त होगी। कुंभ राशि के व्यक्तियों के लिए भूमि और संपत्ति से जुड़े कार्यों में मुनाफा होने की संभावना है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से जानिए, मेश से लेकर मीन राशि तक कैसा बीतेगा आज का दिन।

कल का राशिफल मेष राशि (Kal Ka Rashifal Mesh Rashi)

आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे. आप किसी व्यक्ति विशेष से आकर्षित होंगे. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है. आप आजीविका के साधनों को बढ़ाने में लगे रहेंगे.

कल का राशिफल वृषभ राशि (Kal Ka Rashifal Vrishabh Rashi)

जिन लोगों पर आप अति विश्वास कर रहे हैं, वे आपको धोखा देने में लगे हैं. सतर्क रहें. धैर्य और संयम आपको सफलता देगा. राजनीतिक नया परिचय लाभदायक रहेगा.

कल का राशिफल मिथुन राशि (Kal Ka Rashifal Mithun Rashi)

पारिवारिक विवादों के कारण आप तनाव में रहेंगे. मन अनुकूल समाचार मिलने से खुश होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी. पिता के व्यवसाय में आपकी रुचि बढ़ेगी.

कल का राशिफल कर्क राशि (Cancer Horoscope Tomorrow)

समय रहते विवादों को सुलझा लें. आप सामाजिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे. घर-परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी. धन का प्रबंध करने में कष्ट होगा.

कल का राशिफल सिंह राशि (Leo Horoscope Tomorrow)

आलसी प्रवृत्ति को त्यागें. संतान की बुरी आदतों के कारण आप परेशान रहेंगे. परिवार में शुभ कार्य का निर्णय होगा. सद्भाव से लिए गए निर्णय सार्थक होंगे. किसी से बात करते वक्त अपनी बात कहने में संकोच करेंगे.

कन्या राशि का राशिफल (Virgo Horoscope Tomorrow)

काम को टालना बंद करें और समझदारी व जिम्मेदारी से कार्य पूर्ण करें. दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी बुद्धिमानी से समस्या का समाधान हो सकेगा. राज्य पक्ष के कामों में सफलता मिलने के योग हैं.

तुला राशि का कल का राशिफल (Libra Horoscope Tomorrow)

आपको हर बात याद दिलानी पड़ती है. अपनी भूलने की आदत के कारण जीवनसाथी से विवाद, मतभेद होंगे. कार्य में नुकसान से मनोबल कमजोर होगा. उधार दिया पैसा बड़ी मुश्किल से वापस आएगा.

कल का वृश्चिक राशिफल (Horoscope Tomorrow Scorpio)

अपने कार्य की व्यस्तता के कारण जरूरी कार्य अधूरे ही रहेंगे. मित्रों एवं सहयोगियों पर अधिक विश्वास नहीं करना चाहिए. व्यापार के निर्णय सोच-समझकर लें. विदेश जाने के योग हैं.

कल का धनु राशिफल (Horoscope Tomorrow Dhanu Rashi)

अपने हुनर से लोगों को अचंभित करेंगे. आर्थिक लाभ होगा और ख्याति भी मिलेगी. खान-पान में अनियमितता से कष्ट हो सकता है. व्यापार में कल्पना के अनुसार परिणाम आएंगे. सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका रहेगी.

मकर राशि का राशिफल (Horoscope Tomorrow Capricorn)

स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा. धन संपत्ति के कामों में प्रबल सफलता मिलने के योग हैं. कार्यस्थल पर विवादों से दूर रहें. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.

कुंभ राशि कल का राशिफल (Aquarius Horoscope Tomorrow)

कारोबार में अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्यों में लाभ की संभावना है. पारिवारिक सुख में वृद्धि के योग हैं. व्यापार अच्छा चलेगा. कर्म करें, फल की इच्छा न करें.

मीन राशि का राशिफल (Pisces Horoscope Tomorrow)

काम की व्यस्तता में निजी जीवन को नजरअंदाज न करें. आय से अधिक व्यय होने से बजट बिगड़ सकता है. कष्ट से मुक्ति मिलेगी. आज हनुमान जी को ध्वज अर्पण जरूर करें. परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा.
ज्योतिष पं. श्याम नारायण व्यास, उज्जैन

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Rashifal 28 July : सावन का तीसरा सोमवार, कुंवारी कन्याओं और इन 7 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का द्वार

ट्रेंडिंग वीडियो