तुला राशि (Masik Rashifal Tula)
तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना उम्मीद से कहीं ज्यादा सुखदायी और फलदायी रहने वाला है। इस माह आपके बड़े सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति आएगी। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें मनचाहा कार्य मिल जाएगा। वहीं पहले से कार्यरत या कारोबार कर रहे लोगों को धन एवं पद आदि का लाभ होगा। आर्थिक स्थिति : तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने का पूर्वार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी। आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको उच्च पद की प्राप्ति अथवा विशेष सम्मान की प्राप्ति संभव है। आपकी ख्याति बढ़ेगी। यदि आपका पैतृक संपत्ति को लेकर स्वजनों के साथ कोई विवाद चल रहा था तो इस माह आपसी सहमति से उसका समाधान निकल आएगा।
कारोबार : माह के दूसरे सप्ताह में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आप उनसे तमाम तरह के लाभ निकालने में भी कामयाब हो जाएंगे। माह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है, लेकिन माह के उत्तरार्ध तक स्थितियां आपके कंट्रोल में आ जाएंगी। इस दौरान धन की आमद बढ़ जाएगी। बाजार अथवा किसी योजना में फंसा धन निकल आएगाी।
लव लाइफ : रिश्ते-नाते की दृष्टि से अगस्त का महीना पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। आपसी रिश्तों में प्रेम और सद्भाव बढ़ेगा। भाई-बहनों की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो इस महीने आपकी सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि (Masik Rashifal Vrshchik)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। वृश्चिक राशि वालों को इस पूरे माह सावधानी हटी दुर्घटना घटी का स्लोगन याद रखना होगा। इस पूरे माह भूलकर भी नियमों का उल्लंघन या फिर कहें किसी चीज में शार्टकट लेने की गलती न करें, अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर इस पूरे माह आपको सधे हुए कदमों के साथ सही रास्ते पर ही आगे बढ़ना है। हालांकि अगस्त महीने की शुरुआत आपकी ठीक-ठाक रहेगी और इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन कार्यों में प्रगति और कारोबार में लाभ होता नजर आएगा। इस दौरान आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसमें मनचाही सफलता मिलेगी लेकिन माह के दूसरे सप्ताह में आपको लोगों के साथ छोटी-मोटी बातों में उलझने की बजाय अपने काम पर फोकस करना उचित रहेगा। इस दौरान हर चीज को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बनाने की बजाय हाथ आए अवसर को भुनाने का प्रयास करना होगा।
कारोबार : माह के मध्य का समय मध्यम रहने वाला है। इस दौरान कारोबार में धन की आवक और खर्च लगभग बराबर ही बना रहेगा। हालांकि आपका मन इस दौरान किसी आशंका से ग्रसित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की रोजी-रोजगार पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। यह समय टारगेट ओरिएंटेड काम करने वाले लोगों के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आप परिश्रम और प्रयास के मुकाबले मिलने कम फल को लेकर चिंतित रह सकते हैं।
लव लाइफ : रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह महीना थोड़ा राहत भरा रहने वाला हैं। जीवन के कठिन समय में आपके शुभचिंतक आपके साथ परछाईं की तरह बने रहेंगे। आप भी अपनों की खुशी के लिए अपना सर्वस्व लुटाते हुए नजर आएंगे। हालांकि प्रेम प्रसंग में पींग बढ़ाते समय अथवा किसी के साथ मित्रता करते समय आपको सावधान रहना होगा अन्यथा आपको धोखा मिल सकता है। जीवन से जुड़ी तमाम चुनौतियों से निबटने और मानसिक शांति पाने के लिए प्रतिदिन ध्यान एवं योग करें।
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि (Masik Rashifal Dhanu)
धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। यदि आप इस माह आलस्य और अभिमान छोड़कर अपने कार्यों को पूरे मनोयोग और व्यवस्थित ढंग से करते हैं तो आपको अप्रत्याशित सफलता और आर्थिक लाभ मिल सकता है। अगस्त महीने की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो आपकी यह मनोकामना अगस्त महीने के पूर्वार्ध में पूरी हो सकती है। इस दौरान आपके शुभचिंतक एवं इष्टमित्र काफी मददगार साबित होंगे हर निर्णय में आपके साथ तन-मन-धन के साथ खड़े रहेंगे। धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने के पूर्वार्ध में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। यदि आप विदेश से जुड़े काम करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा।
आर्थिक दृष्टि से अगस्त महीने का पूर्वार्ध आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान कारोबार में खूब मुनाफा होगा और संचित धन में वृद्धि होगी। माह के मध्य में आपका किसी योजना में फंसा हुआ अथवा किसी को उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है। इस दौरान इष्ट-मित्रों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। अगस्त महीने के उत्तरार्ध में आपको करियर में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगा। इस दौरान आपके वरिष्ठ आप पर मेहरबान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति संभव है। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। माह के तीसरे सप्ताह में किसी धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
लव लाइफ : धनु राशि के जातकों का इस माह विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम प्रसंग में तब्दील हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध और मजबूत होंगे और आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। धनु राशि के जातकों को इस माह अपने खानपान पर खूब ध्यान देना होगा अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। माह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी किसी भी दिक्कत को इग्नोर करने से बचें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।
उपाय: विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें और केसर का तिलक लगाएं।
मकर राशि (Masik Rashifal Makar)
मकर राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मध्यम फलदायी रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपके सिर पर अचानक से कुछेक बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिसे निभाने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपका मन किसी अनिष्ट की आशंका को लेकर चिंतित रहेगा। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको अपने सीनियर एवं जूनियर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। यह समय नौकरीपेशा महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। इस दौरान उन्हें अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। मकर राशि के जातकों को अगस्त महीने के पूर्वार्ध में छोटे-मोटे विषय को लेकर तिल का ताड़ बचाने से बचना चाहिए। इस दोरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद को कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी सहमति से हल निकालने का प्रयास करें।
अगस्त महीने के मध्य में आपको अपनी सेहत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखने की दिशा में विशेष प्रयास करने होंगे। इस दौरान लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। ऐसे में विवाद की बजाय लोगों के साथ संवाद स्थापित करने की दिशा में काम करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला साबित होगा। इस माह आपको कारोबार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह कारोबार का हिस्सा है और यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी।
अगस्त महीने के उत्तरार्ध में एक बार फिर आपको कारोबार पटरी पर आता हुआ नजर आएगा। यह समय प्रापर्टी से जुड़े काम करने वालों के लिए अधिक शुभ रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे आपकी यह कामना इस दौरान पूरी हो सकती है। इस दौरान आपको अचानक कहीं से बड़ी धनराशि मिल सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अहम और वहम से बचें और स्वजनों की भावनाओं की कद्र करें। खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक जीवन चलता रहेगा। प्रेम संबंध में बेवजह के प्रदर्शन से बचें। सेहत की दृष्टि से अगस्त महीने का पूर्वार्ध थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें।
उपाय: शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
कुंभ राशि (Masik Rashifal Kumbh)
कुंभ राशि के जातकों को अगस्त के महीने में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। इस माह आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। अगस्त महीने में आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते समय शुभचिंतकों का साथ मिलेगा। इस माह आपको गृह, वाहन, पैतृक संपत्ति आदि का सुख मिलने की संभावना बन रही है। यदि आपने किसी संस्था में किसी पद पर दावा पेश किया है या फिर आप किसी बड़े कांट्रैक्ट या जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेना चाहते हैं तो आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल साबित होगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको कार्य विशेष से संबंधित बड़ी सफलता हासिल होगी। अगस्त महीने के दूसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा खर्चीला साबित हो सकता है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। खर्च की अधिकता और आय में कमी के कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान उनके सिर पर अचानक से बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे निभाने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। अधिक दबाव के चलते इस दौरान आपसे गलतियां होने की आशंका बनी रहेगी।
अगस्त महीने के उत्तरार्ध का समय कुंभ राशि के लिए गुडलक लिए रहने वाला है। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान आप कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाएंगे। आपके कामकाज की गति में खासा सुधार देखने को मिलेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से अगस्त का महीना सामान्य रहने वाला है। छोटी-मोटी तकरार या फिर असहमति को नजरंदाज कर दें तो परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
प्रेम संबंध के लिए अगस्त महीने का पहला सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात करने में दिक्कतें आ सकती हैं। किसी बात को लेकर लव पार्टनर के साथ संबंधों में खटास आ सकती है, हालांकि माह के उत्तरार्ध तक एक बार फिर आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। छोटी-मोटी दिक्कतों को इग्नोर कर दें तो पूरे महीने आपकी सेहत सामन्य रहने वाली है।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मीन राशि (Masik Rashifal Meen)
करियर-कारोबार : मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस महीने आपको बहुत सधे हुए कदमों के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता रहेगी। विशेष तौर पर तब जब आपको गैर तो गैर स्वजनों का भी साथ न मिल पा रहा हो। अगस्त महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको भले ही कार्यों में मनचाही सफलता न मिले लेकिन आपके संपर्क मे इजाफा होगा। आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध स्थपित होंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में आपको कारोबार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। व्यवसाय : अगस्त महीने के मध्य का समय राजनीति एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। आपको उच्च पद अथवा बड़े सम्मान की प्राप्ति संभव है। इस दौरान भागीदारी पर व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ होगा। इष्ट-मित्रों का सहयोग मिलेगा। आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। माह के उत्तरार्ध में स्वयं के साथ जीवनसाथी की खराब सेहत भी चिंता का कारण बनेगी।
लव-लाइफ : रिश्ते-नाते की दृष्टि से मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। इस माह आपको प्रेम संबंध में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाना होगा क्योंकि छोटी-मोटी बातों पर लव पर पार्टनर से तकरार हो सकती है।
माह के मध्य में आप किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे अथवा भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय लेने से बचें। मीन राशि के जातकों को अगस्त के महीने के पूर्वार्ध में सेहत संबंधी किसी भी दिक्कत को इग्नोर करने से बचना होगा, अन्यथा उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान स्वयं के साथ घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का विषय बनेगी।
उपाय: मीन राशि के जातकों को श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए।