scriptAaj Ka Tarot Rashifal 12 May: बुद्ध पूर्णिमा पर वृषभ, तुला समेत 5 राशियों को धन लाभ, टैरो कार्ड्स से जानें अपना भविष्य | Aaj Ka Tarot Rashifal 12 May On Buddha Purnima 5 zodiac signs will get monetary benefits career growth know future through tarot cards | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Tarot Rashifal 12 May: बुद्ध पूर्णिमा पर वृषभ, तुला समेत 5 राशियों को धन लाभ, टैरो कार्ड्स से जानें अपना भविष्य

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल ज्योतिष की पाश्चात्य विधा है, इसमें कुछ कार्ड्स के जरिये सभी राशियों के लोगों के भाग्य का अनुमान लगाया जाता है। आज का टैरो राशिफल में ज्योतिषी नीतिका शर्मा से जानते हैं किन राशियों को बुद्ध पूर्णिमा पर धन लाभ होगा (tarot cards rashifal) ।

भारतMay 12, 2025 / 10:17 am

Pravin Pandey

Aaj Ka Tarot Rashifal 12 May

Aaj Ka Tarot Rashifal 12 May : आज का टैरो राशिफल 12 मई 2025

Tarot Cards Rashifal: सोमवार 12 मई का दिन मेष से मीन तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं टैरो कार्ड्स से (Aaj Ka Tarot Rashifal)


मेष टैरो राशिफल


मेष राशि के जातकों के लिए सोमवार के दिन व्यापारिक मामलों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी। साथ ही आज आप किसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। आपको सलाह है कि साझेदारी वाले कामों में सावधानी बरतें।



वृषभ टैरो राशिफल


बुद्ध पूर्णिमा पर वृषभ राशि के लोगों का कार्यकौशल देखने को मिलेगा। सोमवार को वृषभ राशि के लोग अपने काम की शुरुआत करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं। ज्योतिषियों की सलाह है कि आज निवेश से संबंधित मामलों में कदम उठाएं, आपको लाभ मिल सकता है।



मिथुन टैरो राशिफल


मिथुन राशि के लोगों की ऊर्जा, करिश्मा, प्रभावशीलता इस समय शीर्ष स्तर पर बनी हुई है। हालांकि, मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है। टैरो राशिफल के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि वालों को उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Buddha Purnima 2025 : वो 4 घटनाएं जिन्होंने गौतम बुद्ध को गृहस्थ जीवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया



कर्क टैरो राशिफल


कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। लेकिन निरंतर भागदौड़ की स्थितियां बारंबार आएंगी। आध्यात्मिक बने रहना, आपके लिए लाभदायक रहेगा।



सिंह टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातक बुद्ध पूर्णिमा पर ऊर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए साहसिक कदम उठाएंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी और इससे विरोधी पक्ष तिलमिला जाएगा।



कन्या टैरो राशिफल


कन्या राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा सोमवार को धन खर्च के योग बन रहे हैं। आज आप आत्म सुधार और विकास पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं। जीवन साथी से संबंधों में कटुता आएगी जिस कारण मन उद्वेलित रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

वैशाख पूर्णिमा पर चमकेंगे 8 राशियों के सितारे, खूब मिलेगा धन और सफलता



तुला टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातकों के लिए इस समय मकान और जमीन के सौदों से भी अच्छे मुनाफे की संभावना है। व्यवसाय हो या नौकरी दोनों ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे।



वृश्चिक टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि वृश्चिक राशि के जातक आज कामकाज को अत्यंत युक्ति संगत और सुचारू रूप से पूरा करेंगे। हालांकि सेहत में गिरावट हो सकती है। कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जा सकते हैं।



धनु टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के जातकों के लिए सोमवार 12 मई का दिन मानसिक तनाव को बढ़ावा देने वाला हो सकता है। आपको इस अवधि में अपने मित्र वर्ग से वांछित सहयोग प्राप्त होगा।



मकर टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि के जातकों को फिलहाल मानसिक तनाव से राहत मिलेगी। आपका मानसिक तनाव काफी हद तक कम होगा। संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा।



कुंभ टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातकों का संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी। यदि आज आपका कोई सरकारी कार्य है तो उसमें आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।



मीन टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मीन राशि के जातक आज आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंता में पड़ सकते हैं। खर्च के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रहेगा। शीत प्रकृति के रोग, ज्वर आदि से पीड़ित होंगे। खानपान की अनियमितता से बचना चाहिए।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Tarot Rashifal 12 May: बुद्ध पूर्णिमा पर वृषभ, तुला समेत 5 राशियों को धन लाभ, टैरो कार्ड्स से जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो