Yoga for Kidney: किडनी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, जिससे किडनी की समस्याएं हो सकती हैं दूर
Yoga for Kidney: किडनी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ खास योगासन और प्राणायाम बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, जिससे किडनी से जुड़ी समस्याओं में आराम मिल सकता है।
Yoga for Kidney: किडनी हमारे शरीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी सेहत बेहद जरूरी होती है। किडनी की समस्या में जितना खानपान का सही ध्यान रखना जरूरी है, उतना ही योग का अभ्यास भी बेहद लाभकारी हो सकता है। इसलिए रोजाना एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के साथ-साथ योग का अभ्यास भी शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार होता है। आइए जानते हैं किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगासन।
Kidney care yoga चक्रासन एक ऐसा योगासन है जो फेफड़ों, लीवर और किडनी की कार्यप्रणाली को सक्रिय करता है। यह शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है और रक्त को शुद्ध करने में भी सहायक होता है। इस आसन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और संपूर्ण शरीर को ऊर्जा मिलती है।
Yoga for kidney disease धनुरासन का अभ्यास पेट, जांघों, टखनों, गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से को टोन करने में मदद करता है। यह योगासन पाचन में सुधार लाता है और साथ ही किडनी और लीवर के काम को बेहतर बनाने में सहायक होता है। इसे करने के लिए पेट के बल लेटें, अपने धड़ को ऊपर उठाएं और पैरों को पीछे की ओर मोड़कर हाथों से पकड़ें।
पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend Pose)
Best yoga poses for kidney health यह योग मुद्रा पाचन को सुधारने के साथ-साथ लीवर और किडनी के लिए भी लाभकारी मानी जाती है। यह आसन पेट की समस्याओं को कम करता है और महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने, मासिक धर्म चक्र को नियमित करने तथा ओवरी और यूट्रस की सेहत को बेहतर रखने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।