scriptMethi Seeds For Skin: गर्मी में मेथी दाने से पाएं सॉफ्ट स्किन, जानिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका | Methi Seeds For Skin soft skin in summer with fenugreek seeds Methi ka pani face par lagane ke fayde | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Methi Seeds For Skin: गर्मी में मेथी दाने से पाएं सॉफ्ट स्किन, जानिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका

Methi Seeds For Skin: गर्मी में चेहरे की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप नेचुरल और सस्ते उपाय ढूंढ रही हैं तो मेथी के दाने आपकी मदद कर सकते हैं।जानिए मेथी दाने का कैसे इस्तेमाल करके आप स्किन को सॉफ्ट बना सकती हैं।

भारतApr 29, 2025 / 02:44 pm

Nisha Bharti

Methi Seeds For Skin

Methi Seeds For Skin

Methi Seeds For Skin: गर्मी के मौसम में धूप, पसीना और धूल की वजह से चेहरे की त्वचा खराब होने लगती है। त्वचा बेजान दिखने लगती है और कई बार मुंहासे भी हो जाते हैं। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आप घर में रखे मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेथी में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को साफ, मुलायम और ठंडक देने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं मेथी को कैसे इस्तेमाल करें। (Fenugreek Seeds For Face)

1. मेथी दाना फेसपैक (Fenugreek seeds face pack)

Fenugreek seeds face pack
Fenugreek seeds face pack
    गर्मी में मुंहासे और टैनिंग की समस्या आम है। मेथी का फेसपैक इन दोनों समस्याओं से राहत दिला सकता है। इसके लिए एक चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उसे साफ और फ्रेश बनाता है। दही की ठंडक और मेथी के औषधीय गुण स्किन को नेचुरली चमकदार बनाते हैं।
    यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: गर्मियों में सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से इन 5 समस्याओं से मिल सकती है राहत

    2. मेथी टोनर

      गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए मेथी से बना टोनर बहुत फायदेमंद होता है। एक चम्मच मेथी दाना एक कप पानी में रातभर भिगो दें और सुबह उसे उबालें। ठंडा होने पर छान लें और इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। दिन में दो बार चेहरे पर इसे स्प्रे करें। यह टोनर स्किन को ठंडक देता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तब भी यह टोनर बिना किसी जलन के असर दिखाता है।
      यह भी पढ़ें: Clove Oil For Face: गर्मी में लौंग के तेल से चेहरे को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

      3. मेथी स्क्रब

        गर्मियों में स्किन पर जमा डस्ट और डेड स्किन सेल्स को हटाना जरूरी होता है। इसके लिए मेथी का स्क्रब कारगर उपाय है। इसके लिए भीगे हुए मेथी दानों को दरदरा पीस लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस मिक्स को चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें।
        यह स्क्रब चेहरे से डेड स्किन हटाता है, ब्लैकहेड्स कम करता है और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। शहद की मॉइश्चराइजिंग क्वालिटी और मेथी का नैचुरल गुण मिलकर आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं।

        Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Methi Seeds For Skin: गर्मी में मेथी दाने से पाएं सॉफ्ट स्किन, जानिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका

        ट्रेंडिंग वीडियो