scriptRajasthan: रात में व्यापारी दंपति के साथ लूट की वारदात, पुलिस ने दिन में बदमाशों से मुख्य बाजार में कराई परेड | Hanumangarh robbery with businessman couple at night police paraded criminals in main market | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan: रात में व्यापारी दंपति के साथ लूट की वारदात, पुलिस ने दिन में बदमाशों से मुख्य बाजार में कराई परेड

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बीते दिनों व्यापारी के साथ हुए लूट कांड के मामले में पुलिस सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों की बाजार में परेड करवाई।

हनुमानगढ़Jul 23, 2025 / 09:10 pm

Kamal Mishra

Hanumangarh Parade

मुख्य बाजार में परेड करवाते पुलिसकर्मी। (फोटो-पत्रिका)

हनुमानगढ़। रावतसर कस्बे में जून के अंत में हुए लूटकांड के आरोपियों की पुलिस ने मंगलवार को मुख्य बाजार में पैदल परेड कराई। यह कार्रवाई 28 जून की रात रामपुरा रोड पर एक व्यापारी दंपती से हुई लूट की घटना के बाद की गई। उस रात कार से लौट रहे दंपती को चार बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया था। उनके साथ मारपीट की गई और आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 4 लाख रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया गया था।

संबंधित खबरें

इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड के लिए जेल भेजा था। अब मंगलवार को उन्हें जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर बाजार में सार्वजनिक रूप से परेड कराई गई।

इन आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम

चारों आरोपी- जगदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी रावतसर, प्रमोद नायक पुत्र सुभाष चंद्र नायक निवासी 8 एनडब्ल्यूडी रावतसर, मदनलाल नायक पुत्र चान्दाराम नायक निवासी 7 डीडब्ल्यूएम रावतसर और सुखविंदर सिंह उर्फ निक्का सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह निवासी चक खड़कसिंह डूमावाली, हाल निवासी वार्ड 29, संगरिया इस वारदात में शामिल थे।

लूट में कोचिंग संचालक भी था शामिल

जांच में सामने आया कि आरोपी मदनलाल नायक व्यापारी की दुकान पर ही काम करता था और उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची। वहीं आरोपी जगदीप सिंह स्थानीय स्तर पर एक एनजीओ और कोचिंग सेंटर चलाने का काम करता है।

पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

इस पूरे प्रकरण के खुलासे में एएसआई बिरजू सिंह और कांस्टेबल विकास सहारण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से कस्बे में कानून व्यवस्था का संदेश गया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan: रात में व्यापारी दंपति के साथ लूट की वारदात, पुलिस ने दिन में बदमाशों से मुख्य बाजार में कराई परेड

ट्रेंडिंग वीडियो