scriptदूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़ | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

दूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़

हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पहला चरण तीस जून को समाप्त होने जा रहा है। इसमें करीब 19 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए थे।

हनुमानगढ़Apr 26, 2025 / 08:53 am

Purushottam Jha

दूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़

दूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़

-जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 130 गांवों में करवाए जाएंगे कार्य
-जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण की तैयारी
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पहला चरण तीस जून को समाप्त होने जा रहा है। इसमें करीब 19 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए थे। पहले चरण में स्वीकृत 347 कार्य में से अभी तक करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं। शेष कार्य को पूर्ण करने में जिला परिषद कार्यालय की वॉटरशैड की टीम लगी हुई है। जल संरक्षण की दृष्टि से कई जगह स्ट्रक्चर निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं।
जोहड़ खुदाई कार्य भी करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। इसके अलावा कृषि विभाग के समन्वय से खेतों में डिग्गी निर्माण व फव्वारा लगाने का काम भी हुए। पहले चरण के कार्य आखिरी दौर में पहुंचने के बाद अब अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण के कार्य अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हो चुकी है।
द्वितीय चरण में जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 130 गांवों में कार्य अनुमोदित किए गए हैं। इसमें 33.19 करोड़ रुपए की लागत से कुल 848 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। अब राज्य सरकार स्तर पर उक्त डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद दूसरे चरण के कार्य आगे बढ़ सकेंगे।
कृषि संबंधित कार्य पर जोर
गत दिनों इस प्रोजेक्ट को लेकर संपन्न हुई बैठक में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने किसानों के हित के लिए डिग्गियों, खालों, जोहड़ निर्माण को मजबूती देते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में इन कार्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी। जिला कलक्टर कानाराम ने हरियालो राजस्थान के तहत आगामी दिनों में पौधरोपण को ध्यान में रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के निर्देश दिए हैं।
……फैक्ट फाइल….
-पहले चरण में स्वीकृत 347 कार्य में से अभी तक करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण।
-द्वितीय चरण में जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 130 गांवों में कार्य अनुमोदित।
-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पहला चरण 30 जून को होगा समाप्त।
-द्वितीय चरण में 33.19 करोड़ की लागत से कुल 848 कार्य प्रस्तावित।
मंजूरी के लिए भेजा
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में होने वाले कार्य की सूची तैयार कर डीपीआर मंजूरी के लिए भिजवा दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करवाए जाएंगे। पहले चरण के करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
-शरीफ मोहम्मद, एक्सईएन, वॉटरशैड, जिला परिषद हनुमानगढ़

Hindi News / Hanumangarh / दूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो