हनुमानगढ़ जिले में ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ में भादरा ब्लॉक चयनित हुई है। इसी तरह ब्यावर की मसूदा, अलवर में रामगढ़, बांसवाड़ा में गढ़ी, बारां में शाहबाद, बाड़मेर में चौहटन, भरतपुर में भूसावर, भीलवाड़ा में करेड़ा, बीकानेर जिले में बीकानेर ब्लॉक, बूंदी में तालेड़ा, चितौडगढ़़ में गंगरार, चूरू जिले में चूरू ब्लॉक, दौसा में सिकंदरा, धौलपुर में सैपऊ, डूंगरपुर में गलियाकोट, जयपुर में चाकसू, जैसलमेर में सम, जालौर जिले में जालौर ब्लॉक, फलोदी में आऊ, झालावाड़ में झालरापाटन, झुंझुंनु जिले में झुंझुंनु ब्लॉक, करौली जिले में करौली ब्लॉक, कोटा में लाडपुरा, नागौर में मेड़ता, पाली में बाली, प्रतापगढ़ में धमोत्तर, राजसमंद में कुंभलगढ़, सवाई माधोपुर में खंडार, सीकर में खंडेला, सिरोही में पिंडवाड़ा, श्रीगंगानगर में सादुलशहर, टोंक में उनियारा, सलूम्बर में सराड़ा, उदयपुर में कोटड़ा, बालोतरा में सिणधरी, अजमेर में भिनाय, जोधपुर में सेखाला, डीडवाना कुचामन में नावा, डीग में पहाड़ी, खैरथल तिजारा में तिजारा व कोटपुतली बहरोड़ में बानसूर आदि ब्लॉक का चयन किया गया है।
नीति आयोग के आकांक्षी जिला/ ब्लॉक कार्यक्रम के फ्रेमवर्क के आधार पर राजस्थान में चिन्ह्ति ब्लॉक में तेजी से सामाजिक व आर्थिक विकास करवाने का लक्ष्य है। होने वाले विकास कार्यो का हर तीन महीने में मूल्यांकन होगा। उम्मीद है कि इससे नागरिकों के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढंाचा, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन आदि मुद्दों पर जोर रहेगा।
-गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत प्रदेश में 41 ब्लॉक का चयन किया गया है।
-प्रत्येक चयनित ब्लॉक को डेढ़-डेढ़ करोड़ का अतिरिक्त बजट आवंटित किया जाएगा।
-बजट घोषणा 2025-26 में राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू करने का जिक्र किया था।
-राज्य के आर्थिक विकास के मामलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद देश में राजस्थान आज भी निम्न आय वाला राज्य ही कहलाता है।
नव चयनित ब्लॉक में विकास कार्य करवाने को लेकर कार्य योजना प्राप्त हुई है। चयनित ब्लॉक में सरकार की ओर से निर्धारित वर्कफ्रेम के आधार पर कार्य संपादित करवाएंगे।
-विनोद कुमार गोदारा, जिला आयोजना अधिकारी, हनुमानगढ़