script5 दिन छुट्टी पर जा रहा ‘मानसून’ ! लौटकर कई जिलों में कराएगा भारी बारिश | There is a possibility of heavy rain in the state around July 26 | Patrika News
ग्वालियर

5 दिन छुट्टी पर जा रहा ‘मानसून’ ! लौटकर कई जिलों में कराएगा भारी बारिश

Mp weather: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दो तीन दिन अभी बारिश नहीं होगी। 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है….

ग्वालियरJul 21, 2025 / 12:07 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Mp weather: एमपी के सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच एक ब्रेक लगा है। ग्वालियर में इस मानसून सीजन का सामान्य बारिश का आंकड़ा 706 एमएम का पूरा हो गया है। इस बार जुलाई में अच्छी बारिश के चलते ऐसे हालात बने, लेकिन अब बारिश थम गई है। बीते दिन में अच्छी धूप निकली। इससे दिन और रात का तापमान बढ़ गया है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दो तीन दिन अभी बारिश नहीं होगी। 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण 26 जुलाई के आसपास प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों का एमपी पर ज्यादा प्रभाव ना होने से फिलहाल 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना कम है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

नौ दिन बाद 34 डिग्री पर आया पारा

पिछले आठ नौ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान भी लगातार धीरे- धीरे कम होता जा रहा है, लेकिन रविवार को तापमान तेजी से बढ़ते हुए 34 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले 34 डिग्री तापमान 11 जुलाई को हुआ था।

Hindi News / Gwalior / 5 दिन छुट्टी पर जा रहा ‘मानसून’ ! लौटकर कई जिलों में कराएगा भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो