पीड़ित व्यक्ति ने बताई पूरी कहानी
ग्वालियर के रामविहार कॉलोनी पिंटो पार्क (गोला का मंदिर) निवासी विनोद सिंह परिहार ने शिकायत में बताया, उनकी आंख में इंफेक्शन हुआ है। साईं बाबा मंदिर के पास अस्पताल में शनिवार को आंख का चैकअप कराने आए थे। यहां से निकल कर दोपहर करीब 1.30 बजे हजीरा पर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे थे। उस दौरान एक युवक उनके पास आया। उसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताकर कहा मसाज कराना है तबियत खुश कर दूंगा। उसकी बात अटपटी लगी, शिवा को मसाज कराने से मना कर दिया, लेकिन वह नहीं माना जिद पर अड़ गया कि एक बार मसाज करा कर तो देखो। (video blackmail)
मसाज के नाम पर कपड़े उतरवाए और…..
विनोद ने पुलिस को बताया, शिवा जिद कर उन्हें गोसपुरा में अपने घर ले गया। कमरे में लाकर शिवा ने अपने और उनके कपड़े उतारे उसकी हरकत का विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान शिवा के दो साथी कमरे में आ गए। उन्हें धमका कर बोले तुम्हारी वीडियो बन गई है। अब बदनामी से बचना है तो एक लाख रुपए का इंतजाम करो। वरना वीडियो वायरल कर देंगे।
पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
बदमाशों ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए सतपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह जादौन के खाते का नंबर दिया। इसमें दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर कराया। बदमाश जैसा कहते उस वक्त वैसा किया उनके शिकंजे से बाहर निकल कर थाने जाकर घटना बताई। सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया ब्लैकमेलिंग में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।