scriptबारिश में फंगल इंफेक्शन की रफ्तार दोगुनी, ऐसे रखें त्वचा का ध्यान | rate of fungal infection doubles in rain, take care of your skin like this | Patrika News
ग्वालियर

बारिश में फंगल इंफेक्शन की रफ्तार दोगुनी, ऐसे रखें त्वचा का ध्यान

MP News: बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं। इस सीजन में उमस के कारण पसीना भी ज्यादा आता है। वहीं गीले कपड़े, कंघे के इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन बढ़ता है। फंगल इंफेक्शन के मरीज भी सामान्य दिनों से इन दिनों लगभग दो गुना तक बढ़ गए हैं।

ग्वालियरJul 27, 2025 / 01:56 pm

Avantika Pandey

Fungal Infection

Fungal Infection (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं। इस सीजन में उमस के कारण पसीना भी ज्यादा आता है। वहीं गीले कपड़े, कंघे के इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन(Fungal Infection) बढ़ता है। फंगल इंफेक्शन के मरीज भी सामान्य दिनों से इन दिनों लगभग दो गुना तक बढ़ गए हैं। ग्वालियर के जेएएच की ओपीडी में इन दिनों सुबह से शाम तक काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन के ही आ रहे हैं। इस सीजन में फंगल इंफेक्शन की दवाएं काम ही नहीं कर पा रही। इसका कारण है डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरायड दवा का सबसे ज्यादा उपयोग लोगों ने किया है । इसी के चलते संख्या 450 के आसपास तक पहुंच रही है।

खुद ही खरीद लेते हैं दवा

फंगल इंफेक्शन की दवा को मरीज खुद ही अपने हिसाब से मेडिकल से खरीद रहे हैं। यह पिछले कई सालों से चल रहा है। इन दवाओं में स्टेरॉयड की मात्रा काफी ज्यादा होती है। यह शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डालती है। एक बार तो यह किसी भी इंफेक्शन को दबा देती है, लेकिन इसके बाद संक्रमण तेजी से फैलता है।

ऐसे करें बचाव

  • सूती और ढीले कपड़े पहनना चाहिए।
  • गीले जूते या मोजे पहनना संक्रमण को न्योता देता है।
  • बारिश में भीगने के बाद पैरों को अच्छी तरह धोंए।
  • टॉवेल, कपड़े, जूते और चप्पल साझा ना करें।
  • नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह सुखाएं।
  • पसीना आने पर बार-बार कपड़े बदलें।

ऐसे आ रहे मरीज

  • 19 जुलाई-342 मरीज
  • 21 जुलाई 456 मरीज
  • 22 जुलाई 429 मरीज
  • 23 जुलाई 293 मरीज
  • 24 जुलाई 358 मरीज

इन दिनों काफी मरीज बढे़ हैं

बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन की समस्या आम है, और इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस मौसम में लोगों को इससे बचने के लिए सतर्क रहने की काफी जरूरत है। यह परिवार में एक दूसरे से फैलता है।– डॉ अनुभव गर्ग, एचओडी त्वचा रोग जीआरएमसी

Hindi News / Gwalior / बारिश में फंगल इंफेक्शन की रफ्तार दोगुनी, ऐसे रखें त्वचा का ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो