खुद ही खरीद लेते हैं दवा
फंगल इंफेक्शन की दवा को मरीज खुद ही अपने हिसाब से मेडिकल से खरीद रहे हैं। यह पिछले कई सालों से चल रहा है। इन दवाओं में स्टेरॉयड की मात्रा काफी ज्यादा होती है। यह शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डालती है। एक बार तो यह किसी भी इंफेक्शन को दबा देती है, लेकिन इसके बाद संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे करें बचाव
- सूती और ढीले कपड़े पहनना चाहिए।
- गीले जूते या मोजे पहनना संक्रमण को न्योता देता है।
- बारिश में भीगने के बाद पैरों को अच्छी तरह धोंए।
- टॉवेल, कपड़े, जूते और चप्पल साझा ना करें।
- नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह सुखाएं।
- पसीना आने पर बार-बार कपड़े बदलें।
ऐसे आ रहे मरीज
- 19 जुलाई-342 मरीज
- 21 जुलाई 456 मरीज
- 22 जुलाई 429 मरीज
- 23 जुलाई 293 मरीज
- 24 जुलाई 358 मरीज
इन दिनों काफी मरीज बढे़ हैं
बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन की समस्या आम है, और इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस मौसम में लोगों को इससे बचने के लिए सतर्क रहने की काफी जरूरत है। यह परिवार में एक दूसरे से फैलता है।– डॉ अनुभव गर्ग, एचओडी त्वचा रोग जीआरएमसी