scriptदिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु तक रैपिड स्पीड से पहुंच जाएगा सामान, नई व्यवस्था हुई शुरू | cargo service in gwalior airport Chamber of Commerce mp news | Patrika News
ग्वालियर

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु तक रैपिड स्पीड से पहुंच जाएगा सामान, नई व्यवस्था हुई शुरू

mp news: नई सुविधा को करने के लिए व्यापारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce)आदि संस्थाओं को साथ लाने पर काम चल रहा है। जानिए क्या है ये नई सुविधा….

ग्वालियरJul 27, 2025 / 11:07 am

Akash Dewani

cargo service in gwalior airport Chamber of Commerce mp news

cargo service in gwalior airport Chamber of Commerce mp news
(फोटो सोर्स- Social media)

mp news: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए जल्द ही कार्गो सेवा (cargo service) की शरुआत होगी। इसके लिए ग्वालियर एयरपोर्ट (gwalior airport) प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्गो सेवा के शुरु होने से अभी दो दिन बाद पहुंचने वाला सामान कार्गो सेवा शुरु होने के बाद उसी दिन कुछ ही घंटों में पहुंच जाएगा। इससे व्यापारियों और व्यवसायों को अपने उत्पादों को इन शहरों में पहुंचाने में मदद मिलेगी और उनकी लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी।

व्यापारियों का लाया जा रहा साथ

ग्वालियर से कार्गो सेवा शुरु होने पर शहर व आसपास क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) आदि संस्थाओं को भी आगे आना होगा। इनके सहयोग से ही कार्गो सेवा चल सकेगी। तीन साल पहले स्पाइसजेट की कार्गो सेवा को चलाने के लिए व्यापारी संगठन के साथ आसपास के किसानों के सहयोग से यह सेवा सुचारु रूप से चल सकी थी।
शहर के लोगों की रुचि को देखते हुए इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक प्रस्ताव बनाकर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो को भेजा है। इसका प्रस्ताव पास होते ही शहर व आसपास के लोगों को कार्गो सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। कार्गो में अभी डाक, ई-कामर्स सहित अन्य सामान को भेजा जा सकेगा।

Hindi News / Gwalior / दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु तक रैपिड स्पीड से पहुंच जाएगा सामान, नई व्यवस्था हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो