सिंदूर का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से… आर्मी-एयरफोर्स और नेवी के जॉइंट एक्शन से पाक का END GAME!
शाम 7.30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच मॉकड्रिल
बुधवार को यह मॉकड्रिल, शाम 7.30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच दिग्विजय नाथ पार्क, एनेक्सी भवन, नौकायन रोड पर किया जाएगा। दरअसल, यह मॉकड्रिल गृह मंत्रालय की ओर से नागरिक सुरक्षा को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता का एक अहम हिस्सा है, जिसका मकसद मुश्किल हालात में जनता के बचाव और आपात सेवाओं की तत्परता को परखना है।युद्धकालीन परिस्थितियों में आपदा से निपटने की तैयारी
DM कृष्णा करुणेश के मुताबिक, इस मॉकड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युद्धकालीन परिस्थितियों में जिले की सभी सेवाएं और नागरिक सुरक्षा विभाग कितनी तत्परता से कार्य कर सकते हैं। इस अभ्यास में वायु सेना के संभावित हमले के दौरान आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने, और इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके जरिए गोरखपुर प्रशासन की आपदा से निपटने की तैयारियों को भी परखा जाएगा।वायु सेना सहित कई विभागों के अधिकारियों ने लिया हिस्सा
प्रशासनिक बैठक में मॉकड्रिल की रूपरेखा तयमंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में DM कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वायु सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वायु सेना के प्रतिनिधियों ने बताया कि मॉकड्रिल के लिए यह मौसम उपयुक्त है, क्योंकि इसके बाद मौसम में बदलाव के कारण विमानों की उड़ान में कठिनाई आ सकती है।