script“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद बढ़ा खतरा…गोरखपुर में आज “ब्लैक आउट” की तैयारी, अचानक अंधेरे में डूबेगा शहर, बजेगा सायरन | Patrika News
गोरखपुर

“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद बढ़ा खतरा…गोरखपुर में आज “ब्लैक आउट” की तैयारी, अचानक अंधेरे में डूबेगा शहर, बजेगा सायरन

गृह मंत्रालय के निर्देश पर यूपी के 17 जिलों को मॉक ड्रिल के लिए चिन्हित किया गया है।प्रशासन ने इन जिलों को कैटेगरी ए, कैटेगरी बी और कैटेगरी सी में बांटा है। ये कैटेगरी इन इलाकों की संवेदनशीलता को देखते हुए विभाजित की गई है।

गोरखपुरMay 07, 2025 / 05:24 am

anoop shukla

मंगलवार की रात डेढ़ बजे भारतीय वायुसेना के “ऑपरेशन सिंदूर” में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद अब स्थिति और गंभीर हो गई है।भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज गोरखपुर सहित देशभर में ब्लैकआउट और एअर रेड मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होने वाली इस मॉकड्रिल में पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति बंद की जाएगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

सिंदूर का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से… आर्मी-एयरफोर्स और नेवी के जॉइंट एक्शन से पाक का END GAME!

शाम 7.30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच मॉकड्रिल

बुधवार को यह मॉकड्रिल, शाम 7.30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच दिग्विजय नाथ पार्क, एनेक्सी भवन, नौकायन रोड पर किया जाएगा। दरअसल, यह मॉकड्रिल गृह मंत्रालय की ओर से नागरिक सुरक्षा को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता का एक अहम हिस्सा है, जिसका मकसद मुश्किल हालात में जनता के बचाव और आपात सेवाओं की तत्परता को परखना है।

युद्धकालीन परिस्थितियों में आपदा से निपटने की तैयारी

DM कृष्णा करुणेश के मुताबिक, इस मॉकड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युद्धकालीन परिस्थितियों में जिले की सभी सेवाएं और नागरिक सुरक्षा विभाग कितनी तत्परता से कार्य कर सकते हैं। इस अभ्यास में वायु सेना के संभावित हमले के दौरान आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने, और इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके जरिए गोरखपुर प्रशासन की आपदा से निपटने की तैयारियों को भी परखा जाएगा।

वायु सेना सहित कई विभागों के अधिकारियों ने लिया हिस्सा

प्रशासनिक बैठक में मॉकड्रिल की रूपरेखा तय
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में DM कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वायु सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वायु सेना के प्रतिनिधियों ने बताया कि मॉकड्रिल के लिए यह मौसम उपयुक्त है, क्योंकि इसके बाद मौसम में बदलाव के कारण विमानों की उड़ान में कठिनाई आ सकती है।

मॉक ड्रिल के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

इस महत्वपूर्ण बैठक में नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, लोक निर्माण, अग्निशमन, आपूर्ति, संचार, शव निस्तारण, और अन्य आपातकालीन सेवाओं के प्रतिनिधियों ने मॉकड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। डिप्टी कंट्रोलर ने नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस, स्वयंसेवकों की भर्ती, और आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण जैसे विषयों पर भी बैठक में चर्चा की।

मॉक ड्रिल से मिलेगी सुरक्षा तैयारियों को मजबूती

DM कृष्णा करुणेश ने कहा कि मॉकड्रिल से गोरखपुर में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को मजबूती मिलेगी। इसमें गोरखपुर के नागरिकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा कि किस प्रकार ब्लैक आउट जैसी स्थिति में वे सुरक्षित रह सकते हैं। इस आयोजन में DM के साथ अपर DM विनीत कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, डिवीजनल वार्डेन और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद बढ़ा खतरा…गोरखपुर में आज “ब्लैक आउट” की तैयारी, अचानक अंधेरे में डूबेगा शहर, बजेगा सायरन

ट्रेंडिंग वीडियो