महिला से लूट के बाद था फरार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेरेबंदी
गिरफ्तार बदमाश सूरज चौहान और उसका साथी कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे चौकी क्षेत्र में 30 अप्रैल को एक महिला का बैग लूटकर फरार हो गए थे। तभी से इस मामले में लुटेरों की तलाश चल रही थी। गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान लुटेरों के बारे में सूचना मिली। बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
मुठभेड़ में घायल बदमाश सूरज चौहान पर दर्ज है 35 मुकदमे
पुलिस ने पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण तिनकोनिया नंबर दो निवासी सूरज चौहान के रूप में की, उसने लूट की घटना में शामिल होने की बात बताई। उसके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल की ई बाइक, देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है। फरार बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ राम सुधारे निषाद पुत्र परमेश्वर के रूप में हुई है। वह नर्सरी नंबर 1 वनटांगिया थाना पिपराइच का रहने वाला है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।पकड़े गए सूरज चौहान पर 35 मुकदमे दर्ज हैं।
फरार बदमाश की तलाश में लगी हैं टीम
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घायल पकड़े गए बदमाश ने ही 30 अप्रैल को अपने साथी के साथ मिलकर महिला का पर्स व मोबाइल लूटा था।उसपर कई मुकदमे दर्ज हैं। पिपराइच पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।