scriptराप्ती नदी में नहाने गए दो युवकों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम…रात भर चला था रेस्क्यू ऑपरेशन | Patrika News
गोरखपुर

राप्ती नदी में नहाने गए दो युवकों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम…रात भर चला था रेस्क्यू ऑपरेशन

गोरखपुर में राप्ती नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। गुरुवार सुबह SDRF ने दोनों युवकों के शव को निकालने में सफलता पाई। मृतकों के परिवार में मची चीख पुकार से गांव में सन्नाटा पसरा था।

गोरखपुरMay 15, 2025 / 06:49 pm

anoop shukla

गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के क़ेरूदाईन उर्फ मझिगावां गांव के पास बह रही राप्ती नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। घटना के बाद परिजनों की चीख पुकार मच गई।गुरुवार सुबह SDRF की टीम ने दोनों के शव बरामद किए। हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

सड़क पर मौत का तांडव, 16 लोगों की गई जान; राजधानी और बलराम में 5-5 तो हरदोई में 6 की मौत

दोस्तों के साथ नहाने गए दो युवक तेज पानी में बहे

जानकारी के मुताबिक कनईल गांव के रहने वाला अरमान और रितेश प्रजापति अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान दोनों तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में डूब गए। उनके साथियों ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों पानी की गहराइयों में चले गए थे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण, पुलिस और पहुंची SDRF रातभर टॉर्च और रोशनी की मदद से बचाव कार्य में जुटी रही। बचाव कार्य गुरुवार सुबह दोबारा शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए।

राप्ती नदी में डूबे दोनों युवकों के शव मिलते ही मचा कोहराम

राप्ती में डूबे अरमान और रितेश के शव मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के चीख पुकार से गांव में मातम पसर गया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में गमगीन सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां डूबने की कई घटना हो चुकी है। प्रशासन से मांग की गई है कि यहां नहाने पर रोक लगाई जाए। SDRF टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि हमें रात में ही सूचना मिली थी, लेकिन अंधेरे और गहराई के चलते तलाश में दिक्कत आई। सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन तेज किया गया और कुछ ही घंटों में दोनों शव बरामद कर लिए गए।

Hindi News / Gorakhpur / राप्ती नदी में नहाने गए दो युवकों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम…रात भर चला था रेस्क्यू ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो