लाइट न होने से ठंडा पानी न मिलने पर युवकों ने की गालीगलौज
जानकारी के मुताबिक शहर के नरसिंहपुर मुहल्ले के रहने वाले दिनेश साहू ने तिवारीपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने घर के पास RO प्लांट लगाया है। दोपहर करीब 12 बजे वह दुकान पर बैठे थे। तभी पास में ही रहने वाले दो युवक उनके पास पहुंचे और ठंडा पानी मांगने लगे।दिनेश ने बताया कि उस समय बिजली नहीं थी और प्लांट सोलर सिस्टम से चल रहा था, जिससे पानी ठंडा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने जब यह बात युवकों को बताई तो वे गालीगलौज पर उतर आए। किसी तरह मामला शांत हुआ।
दुकान से बाहर निकलते ही युवकों ने चाकू मारा, लाठियों से पीटा
कुछ देर बाद जब दिनेश दुकान से निकले, तो वही दोनों युवक रास्ते में मिल गए। पहले उन्होंने फिर से गालियां दीं, फिर अचानक चाकू और लाठी से हमला कर दिया। एक युवक ने सिर और कान पर चाकू से वार किया, जबकि दूसरे ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया।घायल हालत में दिनेश मौके पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में छापेमारी
घटना की जानकारी मिलने पर तिवारीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की। दिनेश साहू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के धारा 307,504, 506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना गंभीर है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।