scriptगोरखपुर में ठंडे पानी को लेकर चाकूबाजी, दुकानदार घायल…आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में ठंडे पानी को लेकर चाकूबाजी, दुकानदार घायल…आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गोरखपुर में पड़ रही भीषण गर्मी अब खतरनाक रुख अख्तियार कर ले रही है। यहां तिवारीपुर थानाक्षेत्र के मुहल्ले में दुकानदार ने जब ठंडा पानी उपलब्ध न होने की बात कही तो मनबढ़ युवकों ने उसपर चाकुओं और लाठी से हमला कर दिया।

गोरखपुरMay 15, 2025 / 06:21 pm

anoop shukla

गोरखपुर के नरसिंहपुर मुहल्ले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पानी की सप्लाई करने वाले दुकानदार को मनबढ़ों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब दुकान में ठंडे पानी का स्टॉक न होने से वह उन्हें मन कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Ballia News: युवक की चाकू मार कर हत्या, मचा कोहराम

लाइट न होने से ठंडा पानी न मिलने पर युवकों ने की गालीगलौज

जानकारी के मुताबिक शहर के नरसिंहपुर मुहल्ले के रहने वाले दिनेश साहू ने तिवारीपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने घर के पास RO प्लांट लगाया है। दोपहर करीब 12 बजे वह दुकान पर बैठे थे। तभी पास में ही रहने वाले दो युवक उनके पास पहुंचे और ठंडा पानी मांगने लगे।दिनेश ने बताया कि उस समय बिजली नहीं थी और प्लांट सोलर सिस्टम से चल रहा था, जिससे पानी ठंडा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने जब यह बात युवकों को बताई तो वे गालीगलौज पर उतर आए। किसी तरह मामला शांत हुआ।

दुकान से बाहर निकलते ही युवकों ने चाकू मारा, लाठियों से पीटा

कुछ देर बाद जब दिनेश दुकान से निकले, तो वही दोनों युवक रास्ते में मिल गए। पहले उन्होंने फिर से गालियां दीं, फिर अचानक चाकू और लाठी से हमला कर दिया। एक युवक ने सिर और कान पर चाकू से वार किया, जबकि दूसरे ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया।घायल हालत में दिनेश मौके पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

घटना की जानकारी मिलने पर तिवारीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की। दिनेश साहू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के धारा 307,504, 506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना गंभीर है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में ठंडे पानी को लेकर चाकूबाजी, दुकानदार घायल…आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो