फाइटर प्लेन गुजरते ही हुआ तेज धमाका, दहशत में अफरा तफरी
जोरदार धमाके के बाद किसी हमले के अंदेशे से लोगों के मोबाइल घनघनाने लगे, सभी एक दूसरे से कारण जानने लगे। कुछ को लगा को कहीं पाकिस्तान से कोई मिसाइल अटैक तो नहीं। हालांकि, प्रशासन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को डरने होने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों के मुताबिक सुबह नौ बजे के करीब किसी जहाज के गुजरने की आवाज के बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई। जोरदार धमाके से लोगों के चेहरे पर दहशत देखी जा सकती थी।
सुपरसोनिक बूम से हुआ जोरदार धमाका
इस दौरान खेतों में भी लोगों ने जाकर देखा कि कही कोई बम या मिसाइल तो नहीं गिरा लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं मिली। पुलिस और प्रशाशन भी एक्टिव हो गया और लोगों से किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुपर सोनिक विमान के गुजरने के कारण सुपर सोनिक बूम उत्पन्न हुआ यह आवाज ध्वनि के तरंगो के संकुचित होने से बनती है और विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देती है बाकी अफवाह है घबराने की जरूरत नहीं।