मुरादाबाद पुलिस ने मौके से संभाला शव
हादसे की सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेन के इंजन में फंसे सिर के बारे में लखनऊ पहुंचने पर चारबाग जीआरपी को जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने सिर को बरामद किया और मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी युवती
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कांशीराम नगर, मझोला निवासी अंशु (28) के रूप में हुई है। अंशु पिछले पांच सालों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका इलाज चल रहा था। वह ई-रिक्शा चालक महीपाल सिंह की बेटी थी। मंगलवार रात वह अचानक घर से निकल गई थी और फिर लौटकर नहीं आई।
सिरकोई भूड़ के पास हुआ हादसा
बुधवार तड़के सिरकोई भूड़ इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से अंशु की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस ने हाथ पर बने टैटू के आधार पर मृतका की पहचान की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लखनऊ में सिर मिलने के बाद पुष्टि हुई
चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लखनऊ जीआरपी ने ट्रेन के इंजन में फंसे सिर को बरामद किया। मुरादाबाद पुलिस से संपर्क के बाद पुष्टि हुई कि यह सिर अंशु का ही है। मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और सिर की पुष्टि होते ही पुलिस टीम को लखनऊ रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।