ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप
आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार फोन करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी कॉल उठाने को तैयार नहीं थे।
लोड बढ़ने से बढ़ा हादसे का खतरा
गर्मी के इस मौसम में ट्रांसफार्मर पर लगातार बढ़ रहे लोड की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे ने बिजली विभाग की तैयारियों और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों की सूझबूझ, बिजली विभाग और दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
3 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित
सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। जबकि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आपूर्ति बहाल करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए।