scriptअवसाद की गिरफ्त में युवा दिमाग! तनाव से बचने के लिए आज से ही अपनाएं ये 5 हैबिट्स, जानिए मनोचिकित्सक की सलाह | Patrika News
गोंडा

अवसाद की गिरफ्त में युवा दिमाग! तनाव से बचने के लिए आज से ही अपनाएं ये 5 हैबिट्स, जानिए मनोचिकित्सक की सलाह

जिंदगी की इस भाग दौड़ में युवाओं में तनाव बढ़ता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। एक महीने में मनोरोग विभाग में 1395 मरीज आए। जिसमें 682 घबराहट और अवसाद के शिकार पाए गए हैं। आईए जानते हैं। वह कौन सी पांच आदतें हैं। जिन्हें अपना कर युवा अवसाद से बच सकते हैं।

गोंडाJul 25, 2025 / 09:53 am

Mahendra Tiwari

gonda

मनोरोगी की काउंसलिंग करती मनोचिकित्सक फोटो जेनरेट AI

युवाओं में तनाव तेजी से बढ़ रहा है। भाग दौड़ की जिंदगी और प्रतिस्पर्धा की दौर में युवा तेजी से मानसिक रोग के शिकार हो रहे हैं। इनमें 20 से 30 वर्ष के युवक और युवतियां शामिल हैं। किसी को करियर को लेकर मन में दबाव बन रहा है। या फिर रिश्तो को लेकर उलझन में फंसे हुए है। 1395 मनोरोगी में से 682 युवा अवसाद और घबराहट के शिकार पाए गए हैं।

संबंधित खबरें

गोंडा मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में बीते महीने जो तस्वीर सामने आई। उसने विशेषज्ञों को भी चिंता में डाल दिया। युवाओं में बढ़ती बेचैनी, चिड़चिड़ापन, थकान, अकेलापन और आत्महत्या तक के विचार ये सब किसी गंभीर खतरे का संकेत हैं। मेडिकल कॉलेज की मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि 20 से 30 वर्ष के युवक और युवतियों अपनी जीवन शैली के कारण मानसिक रोग का शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे प्रमुख वजह है यह है कि उन्हें करियर को लेकर असमंजस की स्थिति परीक्षा को लेकर तनाव पारिवारिक उम्मीदें असफल प्रेम संबंध के कारण इन दोनों प्रतिदिन दर्जनों युवा और इस मानसिक बोझ को लेकर उनके पास आ रहे हैं।
डॉक्टर उन्हें काउंसलिंग के साथ योग और मेडिटेशन की सलाह भी दे रही हैं।

तनाव कम करने के लिए करें ये योग अभ्यास

मनोचिकित्सकों के अनुसार तनाव को कम करने के लिए एक शांत जगह पर आराम से बैठ जाएं कुछ देर के लिए आंखें बंद कर लें। दोनों हाथ पेट पर रखकर गहरी सांस लेने। सांस को कुछ पल के लिए रोके और फिर धीरे-धीरे मुंह से बाहर निकाले। इस दौरान पूरा ध्यान सांस की गति पर केंद्रित रखें। प्रतिदिन 15 से 20 मिनट यह प्रक्रिया दिन में 2 से 3 बार दोहराएं।

डिप्रेशन से बचने के लिए करें यह उपाय

डिप्रेशन से बचने के लिए हम अपनी दिनचर्या में सुधार लाकर इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। इसके लिए हमें रोजाना कम से कम 6 से 7 घंटे नींद लेना आवश्यक है। नशे की आदत जैसे धूम्रपान व शराब पूरी तरह से छोड़ दें। तला भुना और जंक फूड कम खाएं। मोटिवेशनल वीडियो और पॉजिटिव सोच बढ़ाने वाली फिल्में देखें। खुद को अकेला न रखें, परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताएं। नियमित रूप से खेलकूद व व्यायाम करें।

मनोचिकित्सक की सलाह


दबाव में न आएं, हर समस्या का हल है। जरूरत हो तो संकोच छोड़कर मन की बात विशेषज्ञों से जरूर साझा करें।

Hindi News / Gonda / अवसाद की गिरफ्त में युवा दिमाग! तनाव से बचने के लिए आज से ही अपनाएं ये 5 हैबिट्स, जानिए मनोचिकित्सक की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो