UP Rains: यूपी में फिर लौटा मानसून, 26, 27 28, 29, 30, 31 इन जिलों में भारी बारिश IMD latest update
Up Rains: करीब एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग में सात दिनों तक लगातार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: उत्तर प्रदेश में झुलसाती गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को हल्की राहत मिली है। लेकिन उमस अब भी बरकरार है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: मौसम विभाग ने प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी सहित कुल 14 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। वहीं, 41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बारिश की वजह से तापमान में मामूली गिरावट आई है। उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आज से वर्षा की तीव्रता और उसका दायरा और बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है। यह बारिश धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी। इस दौरान बुंदेलखंड, तराई और मध्य यूपी में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। शुक्रवार की शाम तक प्रयागराज में सर्वाधिक 58.8 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बस्ती में 53 मिमी, विंध्य क्षेत्र के चुर्क में 37.2 मिमी, अमेठी में 29 मिमी, कानपुर में 13.2 मिमी, बाराबंकी में 12 मिमी, बहराइच में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।
इन जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक का अलर्ट
गोंडा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, सहित आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया।
Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में फिर लौटा मानसून, 26, 27 28, 29, 30, 31 इन जिलों में भारी बारिश IMD latest update